कचहरी गेट के सामने इसी साल 16 अगस्त को दिन- दहाड़े पेसी पर आए हिस्ट्रशीटर लखन की हत्या करने वाले एक लाख के ईनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। सिर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए बदमाश समेत एक अन्य एक लाख के ईनामी बदमाश को एसओजी की टीम ने शनिवार देर रात हरियाणा के रेवाड़ी से गिरप्तार किया था।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर लखन की हत्या में प्रयुक्त हुए पिस्टल की बरामदगी के लिए टीम दोनों बदंमाशों को लेकर नगर कोतवाली क्षेत्र के पूठा-हुसेन्पुर मार्ग स्थित एक नलकूप पर पहुंची थी। जहां एक बदमाश ने हेड कांस्टेबल रविंद्र की पिस्टल छीनकर एसओजी प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह पर गोली चला दी। गोली लगने से निरीक्षक भी घायल हो गए। निरीक्षक और घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि मारा गया बदमाश जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र के नंगला नैनसुख का रहने वाला मनोज भाटी है, जबकि दूसरा गिरफ्तार बदमाश हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के भैंसरावली का रहने वाला अंकित है। हत्याकांड में शामिल एक अन्य एक लाख का ईनामी बदमाश हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के थाना सारन के नंगला का रहने वाला शुभम अभी भी फरार है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।