Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो मानवता को शर्मसार कर देने वाला है। जहां एक युवती को उसके गांव के ही एक युवक ने पहले अपनी हवस का शिकार बनाया। फिर प्रेगनेंट हुई लड़की ने घर में एक नवजात को जन्म दिया। जन्म के बाद नवजात की मौत भी हो गई। जिसके बाद आरोपी ने अपने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए दबंग ग्रामीणों के साथ मिलकर युवती को मानसिक रूप से कमजोर करार करते हुए सामाजिक बहिष्कार की घोषणा भी कर दी।
गुनाह छिपाने के लिए रची साजिश
जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी एकदम स्वस्थ है। आरोपी ने अपना गुनाह छिपाने के लिए ये साजिश रची है। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपी को बचाने के आरोप लगाए हैं।
ये पूरा मामला बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां की एक युवती बिना शादी के मां बन गई। जिसके चलते पहले दबंग गांव वालों ने बिना विवाह लड़की के मां बनने को लेकर हंगामा किया। फिर लड़की को मानसिक रूप से कमजोर करार करते हुए युवती सहित परिवार के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा कर दी। लेकिन जब इस लड़की पर हुए हत्याचारों का असल राज खुला तो सभी के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल एक लड़की को गांव का ही युवक सोनू यादव अपनी हवस का शिकार बनाता था। सोनू से लड़की प्रेगनेंट हुई। उसने घर में ही एक नवजात को जन्म दिया। लेकिन नवजात की मौत हो गई। वहीं जब ये बात गांव में आग की तरह फैली तो आरोपी और उसके परिवार ने बचने के लिए दबंग ग्रामीणों के साथ मिलकर अलग ही स्वांग रचा डाला। पीड़ित परिवार ने गांव के सोनू यादव को बेटी की हालत का जिम्मेदार ठहराया है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से ठीक है।
गांव में हमारा अकेला घर है
वहीं लड़की के पिता का कहना है कि सोनू ने उसकी लड़की के साथ कई बार संबंध बनाए। वह माली जाती के हैं। गांव में उनका अकेला घर है। जबकि गांव में बाकी लोग यादव जाति के हैं। वह दबंग हैं। उनके डर से हम लोग चुप रहे। वह लोग परिवार को जान से मारने की धमकी देते थे। लेकिन जब उनकी लड़की मां बनी तो गांव वालों ने काफी हंगामा किया। पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस भी दबंगों के साथ है। वह आरोपी को बचाना चाहती है। पीड़ित पिता लगातार पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहा है।
वहीं एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने संबंधित थाने से लापरवाही और मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।