उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जारचा कस्बे में एक विशेष समुदाय के दबंगों की दहशत से दलित परिवार पलायन करने को मजबूर हो गया है। दबंगों की दहशत के चलते दलित परिवार ने अपने घर की दिवारों पर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगा दिए है।
बता दें, जारचा कस्बे में प्रदीप और रवि के मकान विशेष समुदाय के मोहल्ले में है। वहीं, दलित परिवारों के करीब आधा दर्जन मकान हैं। प्रदीप का आरोप है कि आए दिन विशेष समुदाय के लोग घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं और विरोध किया तो मारपीट करते है। वहीं, शनिवार को प्रदीप के घर में मौजूद महिला के साथ मोहल्ले में रहने वाले दो सगे भाइयों ने अभद्रता कर दी। घर में मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। पीड़ित रवि ने बताया कि जब वो थाने मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने धमकी दी कि दोनों पक्ष आपस में फैसला करलो नहीं तो दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।
जिसके बाद रविवार को आधा दर्जन दलित परिवारों ने अपने मकानों के सामने मकान बिकाऊ के बोर्ड लगा दिए हैं। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन सकते में आ गया है और मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि एक के घर पर काम चल रहा है। जिससे बालू रेत उसके घर के सामने पड़ा था। बालू रेत के रास्ते में पड़े होने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद शनिवार को दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। जब पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही तो दोनों पक्ष समझौते पर सहमत हो गए। इसके बाद रविवार को एक पक्ष के लोगों ने पलायन के बोर्ड लगा दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, पूरा प्रकरण प्रधानी की चुनावी रंजिश से संबंधित है।