Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
दिल्ली: CM केजरीवाल ने 97 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, अब DTC की

अब दिल्ली में DTC बसों की कमान होगी महिलाओं के हाथ में, सीएम केजरीवाल ने की ये घोषणा

देश के कई राज्यों में इलेक्ट्रिक बसों या इलेक्ट्रिक वहानों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि प्रदुषण के मुक्ति मिल सके। लोगों को यातायात में सुविधा हो। साफ और स्वच्छ भारत का निर्माण हो। इसी कड़ी में दिल्ली के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में 97 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारा मकसद है कि जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली में हमने एक वर्ल्ड क्लाश मॉडल दिया। वैसे ही परिवहन के क्षेत्र में दिल्ली को पूरे दुनिया का मॉडल बनाना है। उन्होंने कहा कि हम सारी सुविधाओं के साथ दिल्ली को दुनिया का सबसे अच्छा परिवहन मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेंगे।

इसी बीच सीएम केजरीवाल ने कहा कि कल हमने 11 महिलाओं को बस ड्राइवर की जिम्मेदारी दी है। और आने वाले समय में 200 और महिलाओं को बस ड्राइवर की जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2025 के अंत तक दिल्ली की सड़कों पर 80% इलेक्ट्रिक बसें होंगी।

सीएम आगे कहते है कि पिछले 2-3 दिनों में AAP के कुछ विधायकों ने मुझसे कहा है कि उन्हें CBI और ED की धमकी दी जा रही है और उन्हें AAP छोड़ने के लिए पैसे का लालच दिया जा रहा है। ये एक बेहद ही गंभीर मुद्दा है। हमने इस पर चर्चा करने के लिए शाम 4 बजे अपने राजनीतिक मामलों की बैठक बुलाई है।

ये भी पढ़े-Bihar: विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही हुई स्थगित, नीतीश सरकार करेगी शक्ति प्रदर्शन

Exit mobile version