Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर अपने मन की बात के कार्यक्रम में आपने विचार साझा किए. मन की बात का यह 95वां एपिसोड रहा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत में होने वाले जी20 सम्मेलन का जिक्र किया. पीएम मोदी ने देश के युवाओं से जी20 सम्मेलन में शामिल होने की अपील की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले के एक बुनकर भाई येल्धी हरिप्रसाद गारू ने मुझे अपने हाथों से बुना हुआ जी-20 लोगो भेजा है.
प्रधानमंत्री मोदी अपनी जाहिर करते हुइ कहा, बुनाई का यह शानदार उपहार देखकर मैं हैरान रह गया, मेरे मन में विचार आया कि तेलंगाना में बैठा व्यक्ति में G-20 सम्मेलन से खुदको कितना जुड़ा हुआ महसूस करता है, लोगो भेजने के लिए मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि जी20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक अवसर है. हमें संसार की भलाई पर ध्यान देना है, शांति हो, एकता हो या सतत विकास हो, इन चीजों से जुड़ी चुनौतियों का समाधान भारत के पास है.
ड्रोन के क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति
पीएम मोदी ने बताया कि, चाहे शांति हो या एकता, पर्यावरण को लेकर संवेदनशीलता की बात हो, या फिर सतत विकास की, भारत के पास इनसे जुड़ी चुनौतियों का समाधान है। हमने( G-20 के लिए) ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ की जो थीम दी है, उससे वसुधैव कुटुम्बकम के लिए हमारी प्रतिबद्धता जाहिर होती है. पीएम मोदी ने आगे कहा, भारत स्पेस के सेक्टर में अपनी सफलता अपने पड़ोसी देशों से भी साझा कर रहा है.
पड़ोसी देशों से भी मजबूत हो रहे रिश्ते
पीएम मोदी ने बताया कि कल ही भारत ने एक सैटेलाइट लॉन्च की, जिसे भारत और भूटान ने मिलकर विकसित किया है. इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग भारत-भूटान के मज़बूत संबंधों का प्रतिबिंब है. ड्रोन के क्षेत्र में भी भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले हमने देखा कि कैसे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में ड्रोन के जरिए सेब ट्रांसपोर्ट किए गएबीते 8 वर्षों में भारत से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का निर्यात साढ़े तीन गुना बढ़ गया है.
इलेक्ट्रिकल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में लोकप्रियता बढ़ी
पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिकल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के क्षेत्र को लेकर बताया कि इनका निर्यात 60 गुना बढ़ा है, इससे पता चलता है कि भारतीय संस्कृति और संगीत की लोकप्रियता दुनिया में बढ़ रही है, नागा संस्कृति के जो खूबसूरत आयाम धीरे-धीरे खोने लगे थे उन्हें ‘LIDI KROU’ संस्था ने पुनर्जीवित करने का काम किया है। उदाहरण के लिए इस संस्था ने नागा संगीत की एल्बम लॉन्च करने का काम शुरू किया है.