दिल्ली के झड़ौदा कलां में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने पुलिस अकादमी की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि इस नई बिल्डिंग में दिल्ली पुलिस के जवानों को आधुनिक सुविधाओं के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी। इस उद्घाटन समारोह के दौरान दिल्ली पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जल्द ही इस बिल्डिंग में ट्रैनिंग कोर्स की भी शुरुआत की जाएगी।
आयुक्त संजय अरोड़ा ने किया उद्घाटन
राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस अपने जवानों की सहूलियत के मद्देनजर भी कई विशेष कदम उठा रही है। इसी के तहत दिल्ली के झरोड़ा कलां स्थित दिल्ली पुलिस अकादमी की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया। इस नई बिल्डिंग में एडमिनिस्ट्रेटिव, एकेडमिक, क्वार्टर गार्ड और बैरक ब्लॉक बनाया गया है। जिसका उद्घाटन पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने किया।
इस मौके पर उपस्थित दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने इस नई इमारत के शुभारंभ पर सभी पुलिसकर्मियों को बधाई का पात्र बताया। साथ ही इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने सभी को अपनी ट्रेनिंग के समय के अनुभव को भी सांझा किया। साथ ही उन्होंने ड्यूटी के दौरान आई व्यक्तिगत चुनौतियों के अनुभव भी सांझा करते हुए पुलिसकर्मियों को हर कदम पर कुछ नया सीखने पर जोर दिया।
400-500 पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रेनिंग और फील्ड में काफी अंतर रहता है और ट्रेनिंग के बाद पुलिसकर्मियों को फील्ड में भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने पर जोर दिया। ट्रेनिंग ले रहे पुलिसकर्मियों को संदेश देते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि हर पुलिसकर्मी आपके लिए महत्वपूर्ण रखता है और हर किसी से सीखने की चाहत आपके अंदर होनी चाहिए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस नई बिल्डिंग में एक साथ 400 से 500 पुलिसकर्मियों को ट्रैनिंग दी जा सकेगी।
आज की आधुनिक सुविधाओं के साथ जिस तरह से पुलिस परिवार का लगातार विस्तार हो रहा है। उस लिहाज से इस बिल्डिंग की पिछले लंबे समय से मांग थी। ऐसे में इस नई बिल्डिंग की शुरुआत के साथ इसमें ट्रेनिंग ले रहे पुलिसकर्मियों को अब नई आधुनिक सुविधाओं का भी लाभ मिल सकेगा। दिल्ली पुलिस के अनुसार जल्द ही इस कॉम्प्लेक्स में पुलिसकर्मियों की ट्रैनिंग शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें कि जल्द ही इसमें पुलिसकर्मियों के लिए नए नए कोर्सेस भी शुरू किए जाएंगे।
ये भी पढ़े-कचौड़ी की दुकान पर वसूली कर रहे थे Delhi Police के 4 सिपाही, ऐसे फंसे CBI के जाल में