दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के बाद लगातार ऐसे कई मामाले सामने आ रहे है। बता दें कि एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक मासूम बच्चें की हत्या कर दी गई है। मेरठ में मंगलवार को बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि प्रीत विहार इलाके में अपने घर से 30 नवंबर को लापता हुए तीन साल के एक बच्चे का कथित तौर पर उसके पड़ोसी ने अपहरण कर लिया था, जिसके बाद उस बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। असल में 30 नवंबर को वो बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। लेकिन शाम को वो अचानक लापता हो गया। घरवालों ने बहुत ढूंढ़ा… आस पड़ोस के तमाम घरों में तलाश किया लेकिन कहीं भी बच्चे का कोई पता नहीं चला। तब घरवालों ने थाने में जाकर बच्चो की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
3 साल के मासूम का खेत से बरामद हुआ शव
पुलिस ने मंगलवार को यह दावा किया कि बच्चे का क्षत-विक्षत और सिर कटा शव मंगलवार ,सुबह उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक खेत से बरामद हुआ। शव के कुछ हिस्से जानवर खा गए थे। पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि गिरफ्तार आरोपी ने बच्चे से कुकर्म किया गया, या नहीं ये तो पोस्टर्माटम रिपोर्ट सामने आने पर ही पता चलेगा । पुलिस ने कहा कि बच्चों के परिवार द्वारा करायी गई एक प्राथमिकी में आरोपी की उम्र 16 साल है। हालांकि, उसके घर से बरामद दस्तावोजों में उसकी उम्र 18 साल से अधिक बतायी गयी है। वहीं आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस का कहना था कि जब वह बच्चे को ले गया तो वह रोने लगा और उसने रास्ते में छोड़ दिया था। सख्ती से पूछने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर शव को मेरठ में ठिकाने लगाने की बात की ।
झुग्गी-बस्ती वालों का मासूम की हत्या पर फूटा गुस्सा
इधर, परिवार को मासूम की हत्या का पता चला तो उनका गुस्सा फूट गया। रात करीब आठ बजे पड़ोस में रहने वाले आरोपी के घर पहुंच गए। कुछ पुलिसकर्मी एहतियात के तौर पर वहां पहले से तैनात थे। उन्होंने आरोपी को सुरक्षित बचाया। इसके बाद तो मासूम के परिजन और भड़क गया और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। बाद में थाने से और स्टाफ को बुलाया गया।
परिजनों ने प्रीत विहार थाने का किया घेराव और जमकर की पत्थरबाज़ी
इसके बाद परिजनों की भीड़ इकट्ठा होकर विकास मार्ग पहुंच गई। लोगों ने सड़क के दोनों कैरिज वे को बंद कर दिया और नारेबाजी शुरु कर दी। लोग पुलिस की सुस्त कार्रवाई से भी नाराज थे। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो लोगों ने दोबारा पथराव कर दिया। कुछ लोगों ने चार-पांच गाड़ियों के सामने वाले शीशे भी तोड़ दिए थे। मौके पर अफरातफरी मच गई।पुलिस बल बुलाने के बाद उपायुक्त समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सवा नौ बजे लोगों को सड़क से हटाकर यातायात को खुलवा दिया गया है। पुलिस पूरे हालात पर नजर रखे हुए है। एक परिजन ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है। परिजन बच्चों को उससे दूर रखते थे। इस बात से वह चिढ़ता था। पता नहीं उसने मासूम की इसी वजह से तो हत्या की या फिर हत्य़ा के पीछे कुछ और कारण है।