बीजेपी इन दिनों दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूलों के खराब रिजल्ट का मुद्दा उठाकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार पर हमला बोल रही है। इस कड़ी में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना (Harish Khurana) ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा देखिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्कूलों का सच। ये है अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की शिक्षा क्रांति। किसी बच्चे के 80 में से 3 नंबर, किसी के 5 तो किसी के 9 नंबर। हर साल 9वीं में एक लाख से ऊपर बच्चा फेल होता है। वहीं इस पर अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है।
‘इन्ही में से कल कोई पीएम बनेगा’
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ाएंगे। इन्ही में से कोई भविष्य में देश का पीएम बनेगा। हम नहीं चाहते कि कोई भविष्य में फर्जी डिग्री लेकर देश का पीएम बने।”
इसके अलावा एक और ट्विट किया और लिखा “बच्चों की शिक्षा पर चाहे जितने पैसे खर्च करने पड़ें, हम खर्चेंगें। हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे।”
सीएम केजरीवाल ने रखी सरकारी स्कूल की नई इमारत की आधारशिला
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में एक सरकारी स्कूल की नई इमारत की आधारशिला रखी। सीएम ने कहा कि यह इमारत किसी भी विदेशी स्कूल और यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग की तरह शानदार होगी। मनीष सिसोदिया ने इस इमारत का प्लान बनाया था। सिसोदिया कि ओर से शुरू की गई शिक्षा क्रांति को हम मिशन मोड पर ऐसी ही जारी रखेंगे।
‘भगवान सच्चाई के रास्ते पर चलने वालों की परीक्षा लेते हैं’
सीएम ने आगे कहा कि “भगवान सच्चाई के रास्ते पर चलने वालों की परीक्षा लेते हैं। सत्यवादी राजा हरीशचंद्र का राजपाठ सब कुछ चला गया था। मनीष सिसोदिया की भी कड़ी परीक्षा है। इस स्कूल के बच्चे जैसे अच्छे नंबर लाएंगे, वैसे ही मनीष सिसोदिया पूरे अंकों से पास होंगे। वहीं इस स्कूल का उद्घाटन करेंगे.” वहीं उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ हम नए-नए स्कूल बना रहे हैं, वहीं बीजेपी एमसीडी का स्कूल तोड़ कर अपना दफ्तर बना रही है। अगर अपना दफ्तर तोड़कर स्कूल बनाती तो इतिहास में नाम होता।