नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिले के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में बच्ची का अपहरण कर रेप के मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं DCW ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इंक्वायरी की पूरी डिटेल भी मांगी है। इसके साथ DCW ने दिल्ली पुलिस को कहा है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक जो भी कार्यवाही की है उससे आयोग को अवगत कराया जाये।
DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने संबंधित डीसीपी को नोटिस जारी करते हुए मामले में एफआईआर की कॉपी भी देने के साथ, आरोपित की तुरंत गिरफ्तारी करने का भी निर्देश दिया है। DCW ने अपने भेजे नोटिस में कहा है कि भलस्वा डेयरी क्षेत्र में पांच साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया, जिसके बाद उसे पार्क के पास छोड़ दिया गया।बच्ची का अपहरण 21 तारीख को तब किया गया, जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। बच्ची अस्पताल में भर्ती है और उसके प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन भी किया गया है। यह एक बेहद गंभीर घटना है और इसपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें एक शख्स बच्ची को गोद में उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। मामले में पुलिस अधिकारियों ने यह दावा किया है कि आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा, यह भी खबर है कि मामले में 24 घंटे तक कोई गिरफ्तारी न होने से बच्ची के परिजनों ने आउटर रिंग रोड जाम कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। इससे उस रास्ते पर आवागमन कई घंटे तक बाधित रहा।