धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा पर की विवादित टिप्पणी को लेकर दी सफाई, कही ये बात

छतरपुर: बागेश्वर के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बयानबाजी के चलते चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने साई बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर अब उन्होंने सफाई दी है।बागेश्वर बाबा का कहना है कि उन्होंने बस अपने शंकराचार्य जी की बातों को दोहराया है। उन्होंने कहा- अगर कोई व्यक्ति अपनी निजी आस्था से किसी संत को भगवान कहता है तो वो उसकी निजी आस्था है। इसे लेकर हमारा कोई लेना देना नहीं है..और ना ही इसे लेकर हमारा कोई विरोध है।

सफाई में क्या बोले बाबा ?

बागेश्वर के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि मेरी तरफ से हमेशा संतों के प्रति सम्मान की भावना रही है। उन्होंने कहा कि हमने किसी का दिल दुखाने के लिए ऐसा कुछ नहीं कहा था। अगर हमारे बयान से किसी की भावना आहत हुई है तो हमें उसका दुख है। गौरतलब है कि बीते दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शिरडी साईं बाबा को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

क्या बोले थे बागेश्वर बाबा

बागेश्वर धाम सरकार ने कहा – साई बाबा एक संत है.. भगवान नहीं। उनके इस बयान के बाद शिरडी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने पुलिस को पत्र लिखकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज करने की अपील की थी। शिकायत में उन्होंने कहा कि देश में शिरडी साईं को लेकर लोगों में जबरदस्त आस्था है। लेकिन उन्होंने विवादित बयान देकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

बाबा का विवादित बयान

धीरेंद्र शास्त्री ने शिरडी साई बाबा को लेकर विवादित बयान देते हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता है। इसके साथ ही उन्होंने साई बाबा को भगवान मानने से साफ़ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वो साई बाबा को भगवान नहीं मानते हैं।

Exit mobile version