वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात से राजनीति में घमासान शुरू हो गया है। वह 2024 के चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्रूथ सोशल पर पोस्ट जारी कर अपनी जीत के दावे करते हुए कहा कि 2020 का राष्ट्रपति चुनाव ट्रंप ने जीता था। उन्होंने बिग टेक कपंनियों पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर टेक कंपनियां उनके खिलाफ ऑपरेट कर रही थीं। ट्रंप ने मांगा की अमेरिकी संविधान को खत्म कर देना चाहिए। उनके इस बयान से अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई है।
ट्रंप की इस टिप्पणी को कहा देश के लिए हानिकारक
ट्रंप की इस टिप्पणी पर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने कहा कि उनका ये बयान हमारे देश के लिए बहुत हानिकारक है। ट्रंप की इस बात को लेकर पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है। वहीं, ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे रिपब्लिकन जॉन बोल्टन ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘2020 के चुनाव के नतीजों के कारण संविधान को निलंबित करने के ट्रंप के आह्वान से कोई भी अमेरिकी रूढ़िवादी सहमत नहीं हो सकता है। ट्रंप फिर से 2024 के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनका चुनाव प्रचार न हो इसका विरोध किया जाए।’
एलन मस्क के बयान के बाद ट्रंप का बयान
ट्रंप का ये बयान तब आया जब ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को लेकर बड़ा खुलासा किया था। मस्क ने दावा किया था कि जो बाइडेन के बेटे को लेकर वर्ष 2020 में न्यूयॉर्क पोस्ट ने जो स्टोरी की थी, उसे ट्विटर ने सेंसर कर दिया था। यह स्टोरी वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से कुछ हफ्ते पहले आई थी। मस्क ने तर्क दिया था कि जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की रिपोर्टों और गार्फिक तस्वीरों को सेंसर कर ट्विटर ने डेमोक्रेट्स को जीतने में मदद की थी।