Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
पाकिस्तान में मचा हाहाकार! एक मुट्टी आटे के लिए लोगों के बीच मारामारी, भारत में शामिल करने की कर रहे मांग, जानिए कौन- कौैन से देश ने बढ़ाया मदद का हाथ

पाकिस्तान में मचा हाहाकार! एक मुट्टी आटे के लिए लोगों के बीच मारामारी, भारत में शामिल करने की कर रहे मांग, जानिए कौन- कौैन से देश ने बढ़ाया मदद का हाथ

पाकिस्तान के हालात आए दिन बिगड़ते ही जा रहे है। पाकिस्तान इस वक्त अर्थिक संकट का सामना कर रहा है जिसके हालात अब श्रीलंका से भी बत्तर हो गए हैं। सबसे बुरा मंजर तो गिलगित और बाल्टिस्तान का है। यहां महंगाई इस कदर बढ़ती जा रही है कि आटे के दाम आसमान छू रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें साफ तौर पर देखा गया था कि आटे के पिछे लोग एक दूसरे से ही हाथापाई कर रहे थे। एक मुट्टी आटे के लिए लोगों के बीच मारामारी मची हुई है। वहीं बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में सैकड़ो बाइक सवार आटे से लदे ट्रक का पीछा करते देखे जा रहा है।

भारत में शामिल करने की कर रहे मांग

आपको बता दें कि आटे की कीमत 150 रुपये प्रति किलो के पार चली गई है। यहां के लोगों का अपनी सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। हालात ऐसे हो गए है कि लोग अब सड़को पर उतर कर भारत में शामिल करने की मांग कर रहे है। पाकिस्तान की बदहाली का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। याद हो आपको की ये वहीं पाकिस्तान है जिससे पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भट्ट ने भारत से हार के बाद कहा था की- चाहे कुछ भी हो जाए भले ही हमें घास की रोटियां खानी पड़े, लेकिन हम एटम बम बनाकर ही हम लेंगे। पाकिस्तान ने अपनी जिद्द पर अड़कर भले ही जैसे-तैसे परमाणु बम हासिल कर लिया हो लेकिन ऐसा करने में उसके यहां घास की रोटी खाने की अब नौबत आ पड़ी है।

पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

वहीं अब गिलिगित बल्टिस्तान में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लोगों के अंदर आक्रोश देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पिछले 12 दिनों से लोग सड़क पर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वहीं उनकी मांग है कि करगिल रोड खोल दी जाए और साथ ही भारत में लद्दाख के साथ जोड़ने की बात कर रहे है। लोगों की मांग यहीं नहीं रुकी प्रदर्शनकारियों ने देश में गेहूं समेत अन्य खाद्य सामाग्री पर सब्सिडी की बहाली, लोड-शेडिंग अवैध जमीन पर कब्जा समेत प्राकृतिक संसाधनों के शोषण जैसे कआ गंभीर मुद्दों को उठाया है। वहीं लोगों का कहना है कि पाकिस्तान सेना गिलगित-बालिस्तान की जमीन और संसाधनों पर जबरदस्ती कब्जा कर रही है।

चलिए आपको बतातें हैं कि वो कौन कौैन से देश है जो इस वक्त पाकिस्तान के बुरे वक्त में साथ देनें के लिए आगे आए हैं

एक साल में दामों में आया बदलाव

पाकिस्तान में 6 जनवरी 2022 के मुकाबले 6 जनवरी 2023 को प्याज की कीमत 36.7 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220.4 रुपये प्रति किलो हो गई है। बॉयलर चिकन की औसत कीमत की बात करें तो 210.1 रुपये प्रति किलो से 383.5 रुपये प्रति किलो, वहीं नमक का दाम 32.9 रुपये प3ति किलो से 49.1 रुपये प्रति किलो पर पहुंचा था। बासमती चावल की किमत इस अवधि में 100.3 रुपये से बढ़कर 146.6 रुपये प्रति लिटर पर पहुंच गया, सरसों के तेल का दाम 374.6 रुपये प्रति लीटर से उछलकर 532.5 रुपये और दूध की कीमत 114.8 रुपये प्रति लीटर की जगह 149.7 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

महंगाई पहुंची 25 फीसदी तक

पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स की ताजा रिपोर्ट जो सामने आई है उसके मुताबिक आकंड़ो पर गौर करें तो देश में महंगाई की तस्वीर साफ हो जाती है। यहां बता दें कि पाकिस्तान में दिसंबर 2021 में 12.30 फीसदी के मुकाबले बीते दिसंबर 2022 में महंगाई दर लगभग दोगुनी बढ़ गई जो कि अब 24.5 फीसदी हो गी है। आंकड़ों में ये इजाफा खासतौर पर खाद्य सामानों की कीमतों में आए उछाल के चलते देखने को मिला है. सालभर में ही पाकिस्तान में खाद्य महंगाई दर 11.7 फीसदी से बढ़कर 32.7 फीसदी तक पहुंच गई है

Exit mobile version