चोपन-गढ़वा रेल रूट पर दुद्धी रेलवे स्टेशन के पास भीषण सड़क हादसा हो हुआ। बता दें कि बुधवार सुबह अपलाइन पर नमक लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। वो पूर्वी केबन के पास इंजन के साथ दो वैगन बेपटरी होने से रेल मार्ग पर परिचालन ठप हो गया। वहीं संयोग रहा कि मालगाड़ी की गति धीमी थी। इससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचें। मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना पर रेनुकूट, चोपन और गढ़वा से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नमक लेकर जा रही 58 वैगन की मालगाड़ी गढ़वा रोड से रेनुकुट के लिए निकली।
जानिए कैसे हुआ हादसा
दरअसल, सुबह 5.55 पर दुद्धी नगर स्टेसन के पूर्वी होम पर पहुंचने पर दो इंजन के साथ पहली बोगी पटरी से उतर गई। ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण बड़ा हादसा होते होते बच गया। चालक और गार्ड डिरेल इंजन से नीचे की स्थिति देखकर आवाल हो गए। अब ऐसे मे घटना की जानकारी फौरन कंट्रोल रूम को दि गई। बता दें कि मालगाड़ बेपटरी होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में अफरातफरी मच गई।
वहीं मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि स्टेशन के पूर्वी होम में ट्रेन डिरेल होने से ट्रैक का संचालन बाधित हो गया है। उन्होंने बताया कि झारखंड के मेराल से मनक लोडकर आ रही मालगाड़ी को ले जाकर महुअरिया स्टेशन पर खड़ा करा दिया गया है। फिलहाल, रेल मार्ग को सुचारू रूप से वैकल्पिक मार्ग से बहाल कर दिया गया है ।
दुद्धी स्ति्त रेलवे गेट संख्या 63 पूर्ण रूप से बंद होने से दुद्धी आश्रम मार्ग पूर्म रूप से बाधित हो गया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। दोनों तरफ के वाहनों को निकालने में जाम से भी जूझना पड़ा।