वो डूब रही थी और लोग तमाशा देख रहे थे। उन्हें देखकर रह रह कर उसके मन में ख्याल आ रहा होगा, शायद ये लोग मुझे बचा लेंगे। लेकिन वो गलत थी वो तो वीडियो बनाने और तमाशा देखने में मसरूफ थे। उन्हें इससे से फुर्सत मिलती तो उसे बचाने की सोचते। ये इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला यूपी के एटा में सामने आया है। जहां मानवता की मौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एटा में काली नदी अपने उफन पर थी। इस दौरान हाई स्कूल की छात्रा नदी में कूद जाती है। फिर देखते ही देखते छात्रा की तड़फ तड़फ कर हुई मौत हो जाती है। तमाशबीन लोग उसे बचाने की बजाए छात्रा की मौत का LIVE… वीडियो बनाते रहते है। इस घटना को देखकर किसी का दिल नही पसीजा । किसी ने छात्रा को जिंदा बचाने की कोशिश नहीं की। लोग मौत का खेल देखते रहे और नदी किनारे खड़े होकर अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो शूट करते है। नदी में डूबती छात्रा की लाइव मौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक लोगों की मानें तो हाईस्कूल की छात्रा का उसकी माँ ने फोन छीन लिया था। जिससे नाराज होकर छात्रा लोगों के सामने उफनती नदी में छलांग लगा दी। हालांकि वहां खड़े लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। गोताखोरों की मदद से काली नदी में डूबी छात्रा को तलाशने के लिये रेस्क्यू चलाया जा रहा है। यह मामला थाना बागवाला क्षेत्र के काली नदी का है।