संभल। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने एक बार फिर राकेश टिकैत पर विवादित बयान दिया है। दरअसल किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा है कि दलाल राकेश टिकैत की सारी संपत्ति और परिवार दलाली के दलदल में डूबा हुआ है। वह किसान नहीं आतंकवादी है।भानु प्रताप सिंह आगे कहते है कि उनका नेता राकेश टिकैत सबसे बड़ा आतंकवादी है।
राकेश टिकैत के अवैध धंधे हैं
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने हमारे news 1इंडिया के संवाददाता मुजम्मिल दानिश बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारतीय किसान प्रताप भानु ने राकेश टिकैत को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि इसके अवैध धंधे हैं राकेश टिकैत के किसानों का नेता नहीं किसानों को लूटने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह किसान नेता है उनकी जांच की जाए और उनका चिट्ठा समाज के सामने लाएं।
जब कुत्ते की मौत आती है तो वह छुपता नहीं
राकेश टिकैत के साथ जितने भी लोग साथी हैं वह सब लोग बेईमान है, शराब माफिया हैं, खनन माफिया हैं, गुंडे हैं, भानु प्रताप ने कहा कि राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश में अवैध संपत्ति पर खेत बना रहा है। इसके अलावा जो भी है सब दो नंबर का है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में भी जाएगा वह पार्टी हारेगी इस बार सपा लोकदल के साथ था हारी। हम योगी और मोदी के साथ थे जीते। उन्होंने राकेश टिकैत को आतंकवादी की मिसाल दी। उन्होंने कहा कि जिस तरहर जब कुत्ते की मौत आती है तो कहीं नहीं छुपता है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ आम पब्लिक, आम जनता, किसान का नेता हूं और हमेशा रहूंगा।
इससे पहले किसान आंदोलन के दौरान भी उनका राकेश टिकैत को लेकर ऐसा ही बयान सामने आया था उन्होंने कहा था कि जो बॉर्डर पर बैठें है वह सबसे बड़े आतंकी है और किसान नेता राकेश टिकैत सबसे बड़ा आतंकी है।