Farrukhabad News: कर्नल के आवास से उखाड़ ले गए कमोड, दरवाजे और वायरिंग, चोरी का मामला दर्ज, जानिए क्या है माजरा?

एसडीएम सदर संजय सिंह ने बीते मंगलवार को सरकारी आवास खाली कर दिया था। एसडीएम के जाने के बाद जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी रवींद्र सिंह ने सरकारी आवास का निरीक्षण किया, आवास के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए।

फर्रुखाबाद जिले में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्नल के सरकारी आवास से एसडीएम सदर कमोड, दरवाजे, बायरिंग, बिजली के बोर्ड, पानी की पाइप, टंकी सहित अन्य सामान उखाड़ कर ले गए। बोर्ड अधिकारी कर्नल ने एसडीएम के खिलाफ चोरी की तहरीर दी। फतेहगढ़ स्टेडियम के पास जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का कार्यालय है। कार्यालय के पास अधिकारी का आवास है। अधिकारी कता पद काफी समय से रिक्त चल रहा था। उस दौरान एसडीएम के पास चार्ज रहता था। कतई माह से एसडीएम सदर संजय सिंह उसी आवास में रह रहे थे। पांच माह पहले कर्नल रवींद्र सिंह की यहां तैनाती कर दी गई।

बता दें कि कर्नल रवींद्र सिंह तभी से एसडीएम सदर से आवास खाली करवाने का प्रयास कर रहे थे। एसडीएम ने मंगलवार को आवास खाली कर दिया। उनके जाने के बाद कर्नल रवींद्र सिंह ने आवास का निरीक्षण किया था। तब पता चला कि आवास से शौचालय का कमोड, बाथरुम का दरवाजा, कमरे की वायरिंग बोर्ड, पानी की पाइप लाइन, पानी की टंकी, सबमर्सिबल का स्टार्टर, बिजली का मीटर, टोंटी, बॉशबेसिन, बाहर लगी इंटरलॉकिंग की ईंटें गायब हैं। अन्य सामान भी मौजूद नहीं है।

 अधिकारी की गरिमा के अनुरूप नहीं

इससे पहले एसडीएम बिजेंद्र कुमार यहां रहते थे। उस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी भूपेंद्र मैनपुरी से प्रतिदिन आते-जाते थे। उनको आवास की आवश्यकता नहीं थी। एसडीएम संजय कुमार ने यदि नया सामान लगवाया था, तो पुराना यहां छोड़कर जाना चाहिए। यह अधिकारी की गरिमा के अनुरूप नहीं है।

जो सामान मैंने लगवाया…वहीं लाया हूं- एसडीएम 

वहीं, मामले में एसडीएम सदर संजय कुमार ने बताया कि आवास में जो सामान उन्होंने लगवाया था। वह अपने साथ ले आए है। अभी बहुत सा सामान वहां बाकी है, जो वह लेकर नहीं आए है। उसे भी लेने के लिए वह कोतवाली में तहरीर देगें, ताकि पूरा सामान लाया जा सके

Exit mobile version