फतेहुपर : फतेहुपर में एक दर्दनाक हादसा में एक युवक की मौत हो गई, जबकि आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसमें पांच को कानपुर रेफर कर दिया गया है. बतादें कि हादसा उस वक्त हुआ जब एक ही परिवार के लोग पूजा करने मंदिर जा रहे थे, कि तभी नेशनल हाईवे के थरियांव थाने के पास तेज रफ्तार कार ने लोडर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से लोडर में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है।
हादसे में एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि पांच की नाजुक हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया है. पीड़ित ने बताया कि सभी देहुली गांव के रहने वाले है. और खखरेरू किसी मंदिर में पूजा करने के लिए लोड़र से जा रहे थे. कि तभी जैसे ही गांव के बाहर हाईवे पर पहुंचे पीछे से तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी है. लोड़र हाईवे पर पलट गया.और पीछे से आ रहे ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ।