बाइक सवार दो युवकों ने एएमयू कैंपस में की ताबड़तोड़ फायरिंग, एएमयू सुरक्षाकर्मी ने एक युवक को मौके से पकड़ा, भारी मात्रा में कारतूस तमंचा बरामद।
यह पूरी घटना अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना इलाके के एएमयू में आर्ट फैकल्टी के सामने की है। जहां गोलियों की आवाज से गुंजा एएमयू कैंपस। दरअसल, बाइक सवार दो युवकों ने हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग की है। जिसके बाद एएमयू सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को दौड़ कर मौके से पकड़ लिया। तो वहीं, दूसरा युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी के कब्जे से तमंचा और 1 दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किया गया है। एएमयू सुरक्षाकर्मी पूछताछ में जुटे है।
जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रॉक्टर सैयद नवाज जैद अली ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे जनरल एजुकेशन सेंटर (GEC) के सामने कुछ छात्र बैठे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आए और छात्रों को धमकाने लगे। इसी दौरान वहां कुछ सीनियर छात्र बैठे हुए थे जिन्होंने धमकाने का विरोध किया तो उक्त युवक फरार हो गए। कुछ ही देर बाद दोनों युवक वापस आये और फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना पर सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे तो उक्त युवक फायरिंग करते हुए भागने लगे।
वहीं, युवको को भागते देख सुरक्षाकर्मियों ने रफीक, महबूब, व राशिद ने उक्त युवकों का पीछा किया। तो एक युवक भागने में कामयाब रहा और दूसरा युवक शोएब उर्फ चोबा को उसके फ्लैट जीवनगढ़ से उसके बैग सहित दबोच लिया गया। उसके पास से 2 दर्जन कारतूस व अवैध असलाहा बरामद किया गया है,
वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्रों का कोई संबंध AMU से बताते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत में दे दिया है। जिसके बाद पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।