नए साल के दिन दिल्ली आउटर के सुल्तानपुरी थाने इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक लड़की की मौत हो गई है। और उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं हैं। इस मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को हत्या और गैंगरेप बताकर झूठ फैलाया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है ये एक एक्सीडेंट है। फिलहाल पाचों आरोपियों को पकड़ लिया गया। वहीं परिजनों ने सभी दरिंदों को जल्द- जल्द सजा देने की मांग उठाई है।
जानिए, क्या है पूरा मामला
दरअसल, सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि 1 जनवरी की सुबह 3 बजकर 24 म्नट पर एक बलेनो गाड़ी में एक बॉडी बंधी हुई है, जो नीचे लटकी हुई है। ये गाड़ी कुटुबगड की तरफ जा रही थी। इसके बाद कॉलर ने कार का नंबर भी बताया। सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया। इसी दौरान एक और पीसी आर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि कंझावला यताने इलाके में एक लड़की की बॉडी न्यूड अवस्था में पड़ी है। बॉडी को अस्पताल में भेजा गया, जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया है। लड़की की उम्र 20 साल थी।
चश्मदीद ने दी गवाही
इस मामले के चश्मदीद दीपक ने बताया कि वह सुबह 5 बजे तक पुलिस को कॉल करता रहा घटना की जानकारी देता रहा, लेकिन इसके बाद भी मौके पर कोई नहीं आया। इसके अलावा दीपक ने आरोप लगाया है कि पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस होश में नहीं थी। पुलिस चश्मदीद की बात सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
दीपक ने बताया कि उसने बेगमपुर तक कार का पीछा किया। शव जब तक कार में फंसा रहा, तब तक आरोपी कार को इधर-उधर कर दौड़ाते रहे। जब शव गिर गया तो वह सभी उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहीं दिपक ने बताया कि कार की गति सामान्य थी। देखने से लग रहा था कि उसे चलाने वाला नॉर्मल है, उसने शराब नहीं पी रखी। सुबह करीब 3:15 बजे दीपक दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था। तभी उन्होंने एक कार को आते देखा जिसके पीछे के पहियों से तेज आवाज आ रही थी।
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को जारी किया नोटिस
पकड़े गए गाड़ी के आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी गाड़ी कासुल्तापुरी इलाके में एक स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया था। इसी दौरान पैट्रोलिंग के दौरान एसचओ को एक्सीडेंट की हालत में स्कूटी भी मिल गई। जांच में सामने आया कि एक्सीडेंट के बाद मृत लड़की गाड़ी से घिसटती हुई काफी दूर गई, जिस वजह से उसके कपड़े फट गए। कार में सवार पांचो आरोपियो मित खन्ना (25), कृष्ण (27), दीपक खन्ना (26), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया है।