Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
दिवाली पर फ्लाइट से घर पहुंचना चार गुना तक महंगा, विमान कंपनियों ने चार गुना बढ़ाया किराया

दिवाली पर फ्लाइट से घर पहुंचना चार गुना तक महंगा, विमान कंपनियों ने चार गुना बढ़ाया किराया

जयपुर। दीपावली पर ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण परिजनों के साथ त्योहार मनाने की जल्दी में आमजन को फ्लाइट में टिकट बुक कराने पर जेब ढीली करनी पड़ रही है। विमानन कंपनियों की ओर से हवाई किराए की बढ़ी हुई दरें 20 से 30 अक्टूबर तक के लिए लागू की गई है।

त्योहारी सीजन के कारण लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं। आमजन त्योहार अपने परिजनों के साथ मनाने में यकीन करते हैं। ऐसे में ट्रेनों में सीट नहीं होने के कारण घर पहुंचने की जिद में हवाई सफर की तरफ बढ़ाए जा रहे हैं। यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए विमानन कंपनियों ने चार गुना तक किराया बढ़ा दिया है। फ्लाइट टिकट बुक कराने वाली वेबसाइट्स के अनुसार बेंगलुरु से जयपुर आने के लिए तो किराया 24 हजार रुपये के आस-पास वसूले जाने लगे है। जबकि आम दिनों में यह किराया सात से आठ हजार रुपये के बीच रहता है। बेंगलुरु ही नहीं, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद समेत सभी शहरों से दीपावली पर घर आने के लिए यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ रहा है।

देश के अन्य शहरों में कारोबार और नौकरी के लिहाज से रह रहे जयपुर के लोगों के साथ-साथ दीवाली पर देश-विदेश से भी लोग यहां पर्व की धूम देखने के लिए आते हैं। दिवाली के बाद वापस लौटने के लिए जयपुर से जाने वाली फ्लाइट्स में 27 से 30 अक्टूबर तक अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। अकेले मुम्बई से जयपुर के लिए 22 अक्टूबर को इंडिगो में 18333 रुपये और एयर एशिया में 20407 रुपये किराया है, जबकि विस्तारा में 22323 रुपये देने पड़ रहे है। आम दिनों में मुंबई से जयपुर आने का किराया 5500 से 6500 रुपये के बीच है।

बेंगलुरु से जयपुर का न्यूनतम किराया 20599 रुपये, इंडिगो का 20599 से 20717 रुपये और गो फर्स्ट का किराया 24998 रुपये है। आम दिनों में यह किराया आठ से नौ हजार रुपये लगता है। इसी दिन पुणे से जयपुर इंडिगो की एक मात्र फ्लाइट का किराया 22848 रुपये के पास पहुंच गया है। आम दिनों में पुणे से आने का किराया 5500 से 6500 रुपये ही है। चेन्नई से जयपुर के लिए इंडिगो 24733 रुपये किराया ले रही है। जबकि, आम दिनों में 8 से 9 हजार रुपये ही किराया वसूल किया जाता है। हैदराबाद से जयपुर के लिए एयर एशिया का किराया 14242 से 16132 रुपये पहुंच गया है। इंडिगो एयरलाइंस प्रति यात्री 20910 रुपये वसूल कर रही है, जबकि आम दिनों में हैदराबाद से आने का किराया छह से सात हजार है।

अहमदाबाद से जयपुर के लिए स्पाइसजेट में 11570 से लेकर 20915 रुपये और इंडिगो में 12873 रुपये प्रति यात्री किराया वसूल किया जा रहा है। आम दिनों में यह किराया 4000 से 4500 रुपये है। एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल 30 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन में विमानन कम्पनियां विमान किराए में फ्लेक्सी टिकट योजना लागू कर सकती हैं इसलिए टिकटों में अप्रत्याशित बढोतरी देखी जा रही है।

Exit mobile version