उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के बाजार में कपड़ा शोरूम मालिकों का ठगी करने का मामला सामने आया है। बता दें कि ब्रांडेड कम्पनी का मालिक नकली कपड़ा बेच कर लोगों के साथ ठगी करता था। मुंबई से आए रेमंड कंपनी के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस के साथ दो शोरूमों मीना क्लाथ और आर्य क्लाथ एंपोरियम में छापा मारा है। वहीं कंपनी के पदाधिकारियों ने शोरूम से बरामद हुए नकली कपड़ो को कब्जे में लेकर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आप को बता दें कि कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ रोड स्थित कपड़ों के दो शोरूमों में मीना क्लाथ और आर्य क्लाथ एंपोरियम पर तीन सदस्यों की एक टीम ने अचानक पहुंच कर कपड़ा शोरूम की चेकिंग की, कम्पनी के अधिकारीयों ने जब मीना क्लाथ और आर्य क्लाथ एंपोरियम की छानबीन को तो अधिकारियों को शोरूम में मण्ड के नकली कपड़े के थान बरामद हुए नकली रेमण्ड कपड़े को ये शोरूम मालिक असली बता कर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे।

वहीं मोके पर पहुंची पुलिस ने नकली कपडे को अपने कब्जे मे ले लिया है और पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 420, कॉपीराइट 63 व कॉपीराइट 51 की Ipc की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है!