सहारनपुर: देशभऱ में 31 अगस्त से गणेशोत्सव के पर्व की धूम है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पूरे देश में भगवान गणेश का जन्मोत्सव (Ganesh Chaturthi 2022) पूरे धूमधाम से मनाई जाती है. 10 दिनों तक गणपति पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
गणेश चतुर्थी पर लोग ढोल और ढोल के साथ बप्पा को घर लाते हैं. उनकी विधिवत पूजा अर्चना की जाती है. भगवान गणेश को ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है.कुछ भक्त गणपति की डेढ़, तीन या पांच दिनों तक पूजा करते हैं और उनका विसर्जन करते हैं.
हालांकि, अनंत चतुर्दशी के दिन, भक्त बड़ी धूमधाम से सड़क पर जुलूस निकालते हैं और भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित करते हैं. देश के कई हिस्सों में मनाए जाने वाले गणेश उत्सवों में मुस्लिम समुदाय के लोग भी हिस्सा लेते हैं.
मुस्लिम लोगों द्वारा गणेशोत्सव मनाने पर सवाल
इसके अलावा कई मुस्लिम फिल्मी सितारे भी अपने घरों में गणेश जी की पूजा करते हैं और पूरे विधि विधान से उनका विसर्जन भी करते हैं. मुफ्ती अरशद फारूकी से सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा गणेशोत्सव (Ganesh Chaturthi 2022) मनाने के लिए उनकी पूजा करने पर एक सवाल पूछा गया था.
इस्लाम में सिर्फ अल्लाह की पूजा जाता है- फारूकी
उन्होंने पूछा कि, क्या इस्लाम मुस्लिम समुदाय के लोगों को गणेश उत्सव मनाने की अनुमति देता है. इस सवाल पर मुफ्ती अरशद फारूकी ने बताया कि भगवान गणेश हिंदू धर्म में बहुत पूजनीय हैं और ज्ञान के साथ-साथ सुख-समृद्धि के भी देवता हैं,
इस्लाम मे मूर्ति पूजा नही होती- फारूकी
उनके बिना हिंदू धर्म में कोई शुभ काम नहीं है, अगर वही बात इस्लाम की है, तो इस्लाम मे मूर्ति पूजा नही होती. इस्लाम में अल्लाह के सिवा किसी की पूजा नहीं की जाती. जो ऐसा कर रहे हैं वो ये सब इस्लाम के खिलाफ कर रहे हैं. ऐसा करने वालों के खिलाफ भी यही हुक्म जारी किया जाता है जो इस्लाम के खिलाफ जाने वालों के खिलाफ होता है.
ये भी पढ़ें – Ganesh Visarjan 2022: गणपति बप्पा का तीसरे दिन इन मुहूर्त में करें विसर्जन, जानिए सही समय और पूजा विधि