प्रतापगढ़ में 73 साल के बुजुर्ग पर गैंगरेप का केस दर्ज, युवती ने आला अफसरों से लगाई न्याय की गुहार

प्रतापगढ़ में अनोखा मामला सामने आया है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। प्रतापगढ़ पुलिस ने 73 साल के बुजुर्ग पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है। घटना प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली इलाके की है। जहां कुंडा इलाके की एक युवती ने 73 साल के एक बुजुर्ग समेत चार पर गैंगरेप करने का बड़ा आरोप लगाया है।


युवती के आरोप के मुताबिक 73 साल का ये बुजुर्ग उसे जबरन अपने घर ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि उसके तीन साथियों ने युवती से बारी-बारी रेप किया। जिसकी शिकायत पीड़ित युवती ने अब पुलिस के आला अफसरों से की है। युवती की शिकायत पर कुंडा पुलिस ने बिना मामले की जांच किये उस 73 साल के बुजुर्ग पर गैंगरेप की धारा में केस दर्ज कर लिया। जिसके बाद गैंगरेप का यह केस जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर कुंडा पुलिस सुर्खियों में है।


वही अब कुंडा पुलिस युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जाँच में जुटी हुई है। विवेचना में गहन जांच की बात करते हुए दिखाई पड़ रही है। जबकि 73 साल के बुजुर्ग पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज होना किसी के गले से नही उतर रहा है। इस मुकदमे को लेकर जगह जगह तरह-तरह की चर्चा हो रही है। आपको बताते चले कि कुंडा इलाके की रहने वाली युवती किसी युवक के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने समझा-बुझा कर युवती को घर बुलाया। दोनो की शादी करने से इंकार कर दिया। जिससे नाराज होकर युवती ने बुजुर्ग समेत चार पर गैंगरेप करने का गंभीर आरोप लगाया है। वही अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि युवती की शिकायत पर चार लोगों के विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा कुंडा कोतवाली में दर्ज किया गया है,मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version