रिलायंस ग्रुप को लगातार गौतम अडानी से चुनौती मिल रही है. सालों तक अलग-अलग बिज़नेस कर रहे दोनों ग्रुप अब कुछ क्षेत्रों में एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. इसके अलावा रिलायंस लाहौरी जीरा, गार्डन नमकीन और बिंदू बेवरेजेज को खरीदना चाहती है। बता दें कि दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में जहां अब अडानी तीसरे से दूसरे नंबर आ गए हैं, वहीं अंबानी टॉप 9 पर हैं. अन्य अरबपतियों की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 106.3 अरब डॉलर के साथ टॉप-10 अरबपतियों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं। वहीं, इस लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के नौंवे सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं।
आज दूसरे स्थान पर आ गए
अंबानी की नेटवर्थ 91.9 अरब डॉलर है। इसके बाद 103 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन छठे, जबकि दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे 96.7 अरब डॉलर के साथ अमीर इंसान हैं। इसके अलावा लिस्ट में 92.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी पेज आठवे नंबर पर हैं, जबकि 88.9 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ सर्गेई ब्रिन दसवें पायदान पर मौजूद हैं। संपत्ति में छलांग मारते हुए एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी ने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ते हुए आज दूसरे स्थान पर आ गए है।
जल्द ही 1 नंबर पर आ जाएगें
फोर्ब्स की रियल टाईम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार 155.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी एक बार फिर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए है अडानी की सक्सैस देखकर लग रहा हैं कि अडानी जल्द ही 1 नंबर पर आ जाएगें।
ये भी देखिये:-Youtube देखना नहीं होगा फ्री, अब Video चलाने के लिए करना होगा इतना चार्ज