उत्तर प्रदेश: लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज इलाके (Hazratganj) में एक होटल में लगी अग्निकांड में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोगों से ज्यादा लोग झुलसे है, होटल में करीब 30 कमरे है, जिसमें की 18 कमरे बुक थे. होटल लेवाना में सुबह 8 बजे के बीच आग लगी थी. दूसरी मंजिल को चपेट में लेने के बाद होटल में धुंआ भर गया था. जिसके बाद अंदर फंसे लोगों के सांस लेने में समस्या होने लगी. होटल में इमरजेंसी व्यवस्था ने होने से लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे.
दमकलकर्मियों और पुलिस ने होटल के शीशे तोड़े और सीढ़ियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला. लोगों को बचाने में फायरमैन चंद्रेश कुमार भी झुलस गए. होटल लेवाना में आग लगने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है. इस मामले में एलडीए ने होटल लेवाना सुइट्स को सील करने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है. इसके अलावा भीषण अग्निकांड के बाद पुलिस व दमकल विभाग सक्रिय हो गया.

NEWS1 इंडिया की खबर का बड़ा असर
इस बीच गाजियाबाद में NEWS1 इंडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. अग्निशमन विभाग ने 154 अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया है. दरअसल ये सभी अस्पताल बिना NOC के चल रहे काफी समय से चल रहे थे. इस को ध्यान में रखते हुए NEWS1 इंडिया ने बिना NOC के चल रहे अस्पतालों की दिखाई खबर थी. खबर दिखाए जाने के बाद गाजियाबाद प्रशासन जागा और 154 अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया. NEWS1 इंडिया ने बिना फायर NOC चल रहे अस्पतालों की पोल खोली थी.

बिना NOC चल रहे अस्पतालों की खोली पोल
जिसके बाद अग्निशमन विभाग हरकत में आया और स्वास्थ्य महकमे को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा. NEWS1 इंडिया की खबर का स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए 154 अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन 154 अस्पतालों में कई सरकारी अस्पताल भी शामिल थे. सरकारी अस्पताल भी नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. NEWS1 इंडिया ने जिन अस्पतालों की खबर दिखाई थी उन अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया. एक सप्ताह में अग्नि सुरक्षा मानकों को पूरा करने के निर्देश है. नोटिस लागू नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें –