Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Ghaziabad: 10 सालों से सैकड़ों फ्लैट में चोरी करने वाली नौकरानी ऐसे आई पुलिस की गिरफ्त में

Ghaziabad: 10 सालों से सैकड़ों फ्लैट में चोरी करने वाली नौकरानी ऐसे आई पुलिस की गिरफ्त में

नौकर या नौकरानी रखने की प्लानिंग हैं तो कुछ सावधानियां जरूर बरतें। कहीं ऐसा न हो कि वो विश्वासघाती निकले और आपको पछताना पड़ जाए। अगर आपके घर में भी करती है मेड काम तो हो जाएं सावधान। क्योंकि यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो पिछले 10 सालों से लगातार पॉश इलाकों में मेड का काम करती थी और जैसे ही उसको मौका लगता था, तो वह घर से लाखों के गहने और कैश लेकर फरार हो जाया करती थी।

पुलिस की गिरफ्त में खड़ी ये महिला गाजियाबाद के अलावा गुड़गांव, फरीदाबाद, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों की हाई सोसाइटीओ में वारदात को अंजाम दिया करती थी। गाजियाबाद पुलिस ने इसके पास से तीन लाख के जेवरात भी बरामद किए हैं। साथ ही गाजियाबाद पुलिस अब इसकी एक और साथी को ढूंढने में लगी है। जिसका नाम बंटी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इन दोनों पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं। यह लगातार इस तरह की वारदात को अंजाम देती थी। बहरहाल पुलिस ने एक आरोपी उर्फ प्रीति और काजल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बंटी की तलाश के लिए टीम को गठित कर दिया है।

इस तरह की ज्यादातर वारदातें मकान मालिक की लापरवाही व सतर्कता में कमी के कारण ही होती हैं। अधिकतर मामलों में मालिक नौकर हायर करके खुद ही उनके दस्तावेज रिकार्ड के तौर पर रखकर बेफिक्र हो जाते हैं। जबकि इनका पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी है। इसका नतीजा यह होता है कि अपराधी किस्म के नौकर पहले हफ्ते में ही वारदात करके भाग जाते हैं और पुलिस पकड़ भी नहीं पाती है।

किसी भी तरह से नौकर हायर करने से पहले संबंधित थाना पुलिस से वेरिफिकेशन जरूर करवा लें। इसके अलावा नौकर रखने के बाद भी सतर्कता से जुड़ी कई बातों का हमेशा ख्याल रखें ताकि भविष्य में किसी तरह की हानि ना पहुंच सके।

इससे पहले भी हुई है घटना

1- 30 मार्च 2017 को मोहाली के पूर्व डी.सी. दलजीत सिंह मांगट के सेक्टर-22 निवासी सास-ससुर व उनकी बहू के खाने में नौकर ने बेहोशी की दवा मिलाकर खिला दी और घर में चोरी कर फरार हो गया। घटना के बारे में तब पता चला जब देर रात पूर्व डीसी की पत्नी अपने मायके सेक्टर-21 स्थित कोठी पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने तीनों को जीएमसीएच-16 में भर्ती करवाया, जहां से बुजुर्ग सास की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
2- 17 जुलाई 2017 सेक्टर-22 स्थित मोबाइल फोन शॉप से नौकर आए दिन टिफिन में सामान चोरी कर रहा था। दुकान से सामान गायब होने पर मालिक ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो नौकर चोरी करता हुआ दिखाई दिया। दुकान के मालिक बृजेश गुप्ता ने नौकर विजय कुमार को फुटेज दिखाई तो नौकर ने टेबल पर रखा पेपर कटर अपनी गर्दन पर मार लिया। बाद में पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर लिया था।
3- 14 नवंबर 2015 की रात चौदह वर्ष पहले गोवा एयर शो में शहीद हुए फ्लाइंग अफसर अजय सैनी की मां नीलम सैनी की घर के नौकर ने हत्या कर दी। नौकर को वारदात के चार दिन पहले ही दिल्ली की एक एजेंसी से हायर किया गया था। नीलम सैनी (71वर्ष) सेक्टर-35 डी स्थित घर में अकेली रहती थीं। उनके पति और दोनों बेटों की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी थी। नौकर घर से गहने नगदी समेत काफी सामान चोरी करके ले गया था। वारदात के बारे में तब पता चला जब ऊपर की मंजिल में किराये पर रह रहे लड़कों में से एक पानी लेने के लिए नीचे आया।

नौकर या नौकरानी रखने से पहले इन बातों का रखे विशेष ध्यान

1- किसी भी वेबसाइट से नौकर हायर करने से पहले वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। किसी भी अन-रजिस्टर्ड संस्था या कंपनी से हायर न करें।
2- नौकर या नौकरानी को घर में एंट्री देने से पहले ही उसका व उसके द्वारा जमा करवाए दस्तावेजों का पुलिस वेरिफिकेशन करवा लें।
3- मेड, घर के नौकर या अपरिचितों के सामने कभी भी अपनी अलमारियां न खोलें। चाहे वह कितने ही वर्षों से आपके यहां काम कर रहा हो, अपनी ज्वैलरी, पैसे या अन्य कीमती वस्तुएं उनके सामने न निकालें और उनके सामने पैसों के लेन-देन के बारे में भी बात न करें।
4- आपकी मेड अगर किसी को अपने साथ लेकर आए या अपना रिश्तेदार बताकर आपसे मिलवाए तो उसे अंदर आने की इजाजत न दें। हो सकता है, इस बहाने वह आपका घर और सामान उसे दिखा रही हो।
5- अगर आप शहर से बाहर जा रहे हैं तो मेड को यह न बताएं कि आप कितने दिनों में आएंगी।
6- किसी को भी अपने घर की चाबी न दें। अक्सर लोग चाबियों को डोरमैट या किसी प्लांट के नीचे रख देते हैं। कार की व घर की चाबियां अलग-अलग की-रिंग में रखें।

Exit mobile version