गाजियाबाद। नेहरू नगर थर्ड में दिनदहाड़े मां बेटी को बंधक बनाकर लाखों की डकैती डालने वाले पचास हजार के इनामी बदमाश सुधीर शर्मा को सिहानी गेट पुलिस स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ओर से चलाई गई गोली से जहां बदमाश के पैर में गोली लगी है, वहीं हेड कांस्टेबल इरफान भी घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल,लूट गए सोने का आभूषण,15 हजार की नगदी, बैंक की पासबुक तथा एक तमंचा भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि सिहानीगेट थाना प्रभारी नरेश शर्मा व स्वाट टीम प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ हमदर्द चौराहे पर संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश तो इस व्यक्ति ने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने इसका पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में बदमाश घायल होकर नीचे गिर पड़ा। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल इरफान भी घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान सुधीर शर्मा के रूप में हुई है, जो 50 हजार रुपये का इनामी है और उसने हाल ही में नेहरू नगर थर्ड एक कारोबारी के घर में घुसकर दिनदहाड़े लाखों रुपए की डकैती डाली थी। उन्हें बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है