उत्तर प्रदेश के कानपुर में चोरों की ऐसी करतूत सामने आई है जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे। बता दें कि गुरुवार रात कानपुर में एक बैंक मे चोरों ने 8 फीट की सुरंग बनाकर 1 करोड़ के सोने की चोरी की हैं। चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से से सुरंग बनाई, जो सीधे जाकर स्टांग रूम पर खुली। इसके बाद ड्रिल मशीन से फर्श तोड़कर अंदर घुसे। सट्रांग रूम के लॉकर को गैस कटर से काटकर 1.812 किलो गोल्ड उठा लेगए। चोरों ने चोरी करते वक्त इतनी सफाई करते वक्त ध्यान दिया की अलार्म तक नहीं बजा। गुरुवार सुबह जब बैंक स्टाफ पहुंचा तो वारदजात का पता चला। यह घटना भानुति की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
वहीं पुलिस ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की भानुति शाखा से चोरी हुए सोने का अनुमान देने में बैंक अधिकारियों को घंटों लग गए और उनका दावा है कि चोरी किये गए 1.8 किलोग्राम से अधिक सोने का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है। बैंक लूट की जांच कर रहे पुलिस और फारेंसिक अधिकारियों ने पाया किचोरों ने बैंक के पास खाली पडे एक भूखंड से करीब 4 फीट चौड़ी और 8 फीट लंबी एक सुरंग खोदी और इस घटना को अंजाम दिया गया।
वहीं पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि ‘यह बैंक के ही किसी व्यक्ति का काम हो सकता है, जिसने इस घटना में पेशेवर अपराधियों की मदद की। हमें स्ट्रांग रूम से फिंगर प्रिंट समेत कुछ सुराग मिले है। जिससेइस घटना का खुलासा करने में मदद मिल सकती हैं, ‘उन्होंने कहा कि चोरों ने इस इलाके की पहले से रेकी जरूर की थी और वे इस बैंक के निर्माण, स्ट्रांग रूम और गोल्ड रूम का दरवाजा खुला था। बैंक अधिकारियों ने उस सुरंग को देखा जहां से चोर सुरंग के जरिए स्ट्रांग रूम में दजाखिल हुए थे। इस घटना को लेकर पुलिस और भी सबूत जुटाने में लगी हुई हैं।
.