गणतंत्र दिवस के दिन वाहन चेकिंग के दौरान रबूपुरा पुलिस की 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। बात दें कि इसमें इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके चलते घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं उसके साथ उसका एक साथी अभी फरार चल रहा है, जिसके लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। आरोपी बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक बाइक सहित लूट के तीन हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
जानें पूरा मामला
दरअसल, गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए रबूपुरा पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को फरेंदा कट के पास एक संदिग्ध R15 मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, जो पुलिस को देखकर वहां से भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर हमला किया इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी 25 हजार रुपये के इनामी शाहरुख के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद उसको जिला अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वहीं एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए रबूपुरा पुलिस चेकिंग कर रही थी,इसी दौरान फ्लेदा कट के पास एक संदिग्ध R15 बाइक नजर आई, जिसमें सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर वहां से भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगीं। वहीं दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
बता दें कि बदमाश शाहरुख के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 03 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस, एक R-15 ब्लैक कलर की मोटरसाइकिल व 3,000 रूपये संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 62/22 धारा 394/411 IPC थाना रबूपुरा बरामद हुए है। अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। शाहरुख शातिर किस्म का लुटेरा है जिसके विरुद्ध थाना सेक्टर 20 व 24 आदि में लूट व चोरी के कई अभियोग पंजीकृत है, इसके द्वारा अपने साथियों सहित दिल्ली एनसीआर में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया। इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर गजेंद्र निवासी मिर्जापुर जो एक्सप्रेस-वे ATS के सामने बस की इंतजार में खड़ा हुआ था, तभी पीछे से एक होंडा सिटी कार आई जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे, गजेंद्र के सेक्टर-37 जाने के लिए कहने पर कार में बैठा लिया कुछ दूर चलने पर उसके साथ मार-पीट कर उससे ₹30,000 रुपए छीन कर उसको हाईवे पर छोड़ कर चले गए थे, जिसके सम्बन्ध में थाना रबुपुरा पर मु.अ.स. 62/22 धारा पंजीकृत हुआ था। अभियुक्त उक्त अभियोग में वांछित चल रहा था। इसी अभियोग में इसके ऊपर 25,000 का इनाम घोषित है। इसका एक साथ ही पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।