दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकलेगी। बता दें इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस भी सख्त नज़र आ रही है। वहीं दिल्ली पुलिस ने कुछ नियम और शर्तों के साथ यात्रा निकालने की परमिशन दी है। साथ ही विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस की अतिरिक्त फोर्सेज के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज को तैनात किया गया है। ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो अस बाबत मौके पर तमाम सीनियर अधिकारी मौजूद हैं। बुधवार की रात दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं से दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों की मुलाकात हो चुकी है।
बता दें कि पिछले साल हिंसा को देखते हुए कुछ मुख्य प्वाइंट को प्वाइंट आउट किया गया है। पुलिस ने कहा कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में पिछले साल हनुमान जयंती समारोह पर हुअ सांप्रदायिक हिंसा को इस बार इसके आयोजकों से बातचीत कर विनियमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने क्षेत्र में हनुमान जयंती जुलूस निकालने की अनुमति के लिए आवेदन किया था और मार्ग को विनियमित किया गया है। विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा, “जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती समारोह आयोजकों के परामर्श से आयोजित किया जा रहा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह सुरक्षित तरीके से हों।
वहीं पुलिस ने मंगलवार को जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला था। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को सभी राज्यों से हनुमान जयंती के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने और समाज में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसू भी कारक की निगरानी करने को कहा है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को गृह मंत्रालय की सलाह का उद्देश्य पिछले सप्ताह हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों को संवेदनशील बनाना है।