Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Hapur: बंदरों के आतंक से निपटने के लिए युवक खुद बन गया

Hapur: बंदरों के आतंक से निपटने के लिए युवक खुद बन गया बंदर, काम कर गया ये तरीका, फिर मची भगदड़

जनपद हापुड़ में बंदरों को भगाने के लिए एक व्यक्ति ने अनोखा तरीका अपनाया है। जहां बंदरों के बढ़ते आतंक के चलते एक व्यक्ति खुद ही बंदर बन गया। जिसे देख कर बंदरों में भगदड़ मच गई। इस दौरान अपने बीच एक विचित्र व्यक्ति को देखकर बंदर पेड़ों पर चढ़ गए और भाग खड़े हुए। बंदर को भगाने के इस तरीके की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बंदरों के उत्पात से किसान भी परेशान

आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इनके उत्पात से हर कोई परेशान है। अभी तक तो शहर पर गांव में घरों में रहने वाले लोग इन बंदरों से परेशान थे। लेकिन अब किसानों को भी इन बंदरों से दो चार होना पड़ रहा है। यह बंदर किसानों के खेतों में पहुंच कर उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में तीर्थ नगरी में एक किसान ने बंदरों के बढ़ते आतंक से निजात पाने के लिए एक अनोखा रास्ता अपनाया है।

बंदरों के खिलाफ खुद मैदान में उतरा किसान

बंदर को भगाने के लिए व्यक्ति ने बंदर का मुखौटा बाजार से ले आया लिया और उसे लगाकर बंदरों के बीच पहुंचा। हाथ में गुलेल और चेहरे पर अजीब सा मुखोटा देख बंदर भाग खड़े हुए। तो वही बृजघाट में इस दौरान युवक की चर्चा चारों तरफ है जिसे देखकर बंदर पेड़ों पर चढ़ जाते हैं। तो वही स्थानीय लोगों में नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के प्रति बेहद नाराजगी भी है।

लोगों का कहना है कि बंदरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। लेकिन नगरपालिका का इस ओर ध्यान ही नहीं है। ऐसे में अधिकारियों के ढुलमुल रवैए से वह बेहद नाराज हैं। मजबूरन एक व्यक्ति को मुखौटा लगाकर खुद ही मैदान में उतरना पड़ा।

पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है तो…

वहीं सारे मामले में जब हमने जिला विकास अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि बंदरों का प्रकोप इस समय अधिक देखा जा रहा है। इसके लिए एक लंगूर की तैनाती बृजघाट में की जाएगी। जिससे किसी को भी बंदर कोई भी हानि न पहुंचा सकें।

साथ ही जब उनसे पूछा गया कि एक व्यक्ति मास्क लगाकर बंदरों को इस प्रकार भगाने का कार्य कर रहा है तो उन्होंने कहा कि अगर किसी के द्वारा यह किया जा रहा है और उसका पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है तो इसको आगे भी कंटिन्यू करना चाहिए।

ये भी पढ़े-UP: प्रदेश के 10 जिलों में बनेंगे Hi-Tech Court, सीएम योगी ने 15 दिन के भीतर प्रेजेंटेशन पेश करने का दिया निर्देश

Exit mobile version