हाथरस (Hathras) से एक बड़े हादसे (accident) की खबर सामने आई है। जहां एक इको गाड़ी (eco car) अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ (peepal tree) से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 5 लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त कार में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताला पहुंचाने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेजा गया है। मृतकों में 2 सगे भाई और उनका एक भतीजा शामिल हैं।
शादी समारोह से लौटते समय बड़ा हादसा
यह घटना थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र (Thana Sikandrarau) के गांव मिर्जापुर (Mirzapur) के पास की है। जहां नीलगाय (Blue cow) को बचाने के दौरान एक इको गाड़ी अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से जाकर टकरा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से को बाहर निकाला।
इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 3 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल 5 लोगों का इलाज किया जा रहा है। कार सवार सभी लोग बुधवार देर रात एटा से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी अचानक गाड़ी के सामने नीलगाय आने से कार अनियंत्रित हो गई।
इको में सवार 7 लोगों में से 3 की मौत
मरने वालों में संतोष (55) पुत्र नन्नूमल, मंतोष (53) पुत्र नन्नूमल और मोहित (13) पुत्र बनवारी लाल निवासी खोड़ा हजारी जनपद हाथरस शामिल हैं। वघायलों में द्वारिका प्रसाद (30) पुत्र नन्नूमल, हरिश्चंद्र (48) पुत्र ध्रुव सिंह निवासी हाथरस, बनवारी लाल (35) पुत्र नन्नू मल, गाड़ी का चालक राजू पुत्र पन्नालाल बघेल, राजेश (42) पुत्र किशनपाल शामिल हैं।