Hathras kand: हाथरस के सिकंदराराऊ हादसे (Hathras kand) में सवा सौ लोगों की मौत के बाद चर्चित हुए सूरजपाल उर्फ साकार हरि भोले बाबा बुधवार को अचानक अपने वकील के साथ अपने गांव पटियाली के बहादुर नगर आश्रम पहुंचे। वह करीब 10 साल बाद गांव लौटे। उनके यहां पहुंचते ही अनुयायियों का आना शुरू हो गया।
काफिले के साथ पहुंचा साकार हरि
कई गाड़ियों के काफिले के साथ दोपहर करीब दो बजे भोले बाबा जैसे ही आश्रम पर पहुंचे, गांव में हलचल मच गई और पुलिस-प्रशासन भी सक्रिय हो गया। सूरजपाल उर्फ साकार हरि के आश्रम पहुंचने की खबर मिलते ही उनके तमाम सेवादार और अनुयायी भी वहां पहुंचने लगे। आश्रम पहुंचकर भोले बाबा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अनुयायियों से बातचीत की। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं।
यह भी पढ़े: भाजपा में चल रही कलह पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- “कमजोर पड़ रहे है…”
उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि चरण रज की बात का झूठा प्रचार किया गया है। सिकंदराराऊ सहित किसी सत्संग में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों को नुकसान हुआ है, वह और उनका आश्रम परिवार संकट की इस घड़ी में उनके साथ हैं।