रामपुर में एक होमगार्ड पिछले 3 दिनों से लगातार अपनी परेशानी को लेकर मीडिया से और पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि मुझे न्याय दिया जाए। दरअसल होमगार्ड को कुछ दिन पहले जिला जज कार्यालय में सोते हुए होमगार्ड अधिकारियों पकड़कर फोटो खींच लिया और फिर उसे सस्पेंड कर दिया गया। अब होमगार्ड का आरोप है कि कमांडेंट दोबारा ड्यूटी देने के लिए ₹2 लाख की मांग कर रहा है।
जिससे पैसे ना देने पर ड्यूटी नहीं देने की बात कह रहा है। तमाम गुहार लगाने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हुई तो होमगार्ड मलखान ने सल्फास का सेवन किया और अपनी जान देने की कोशिश की। होमगार्ड को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वहीं इस बीच कमांडेंट ने बताया कि होमगार्ड ड्यूटी के दौरान सोते पाए गए, जिसकी फोटो खींच कर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया। अब वह न्याय की गुहार लगाने में लगे हुए हैं, जबकि होमगार्ड दारु का सेवन भी करते हैं। वह नशे की हालत में ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। जिसको लेकर कई बार वार्निंग दी गई है। लेकिन होमगार्ड सुधरने का नाम नहीं लेता है।