Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
इमरान पर हमला, आरोपी फैजल की ये कैसी चाल, क्या काबूलनामें पर छुपा है कोई राज़, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी

इमरान पर हमला, आरोपी फैजल की ये कैसी चाल, क्या कबूलनामें पर छुपा है कोई राज़, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी

Imran Khan Attacked: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ। उनके पैर में गोली लगी है लेकिन वह अब खतरे से बाहर है। इस हमले में इमरान की पार्टी PTI के एक सांसद फैसल जावेद और 8 दूसरे लोग घायल हो गए है, जबकि एक शख्स की मौत की भी खबर है। जब ये हमला हुआ तब इमरान खान अपने कंटेनर पर ही मौजूद थे। PTI के एक नेता दावा कर रहे है की इस हमले में AK 47 रायफल इस्तेमाल होने का दावा किया है।

https://twitter.com/NiaziEman/status/1588223086498910209

अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपने बयान में कबूलनामा भी दे दिया।लेकिन वहीं पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने इस पूरे मामले को एक साजिश बता दिया है। उनकी तरफ़ से तीन लोगों पर आरोप लगाया गया है। कहा गया है की उन तीन लोगों ने ही पूर्व पीएम के खिलाफ ये साजिश रची गई। अब ये सवाल सबको हैरान कर रहा है की क्या ये सच में किसी की रची गई सोची समझी साजिश है या फिर आरोपी सच में इमरान को मारना चाहता था क्योंकि वो खुद चाहता था। ये तो जांच पड़ताल होने के बाद ही पता चलेगा।

क्या है पूरी इनसाइड स्टोरी

हम आपको इमरान खान पर हुए हमले की इनसाइड स्टोरी बताएंगे और ये भी बताएंगे कि आखिर क्या हुआ था.., क्यों हुआ था.., और क्या ये पाकिस्तान में बेनज़ीर.2.0 दोहराने की साज़िश थी? अगर आप घटना का वीडियो ध्यान से देखें तो आप बहुत कुछ समझ पाएंगे, घटना के विडियो में इमरान पर लगातार ताबड़तोड़ गोलियां चलती हुई सुनाई देती है। इमरान अपने कंटेनर की छत पर मौजूद थे। आसपास समर्थको की भीड़ थी। अचानक गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंजने लगता है। एक साथ 10से 12 गोलियों की आवाज सुनाई देती है। वही थोड़ी देर बाद दो और गोलियां चलती है । फायरिंग होते ही वहां फायरिंग होते ही हड़कंप मच जाता है। तभी इमरान नीचे गिर पड़ते है और उनके साथ मौजूद लोग उन्हे संभालने में जुटे होते है। हमलावर का निशान इतना सटीक था की वो इमरान को गोली मरने पर काफी हद तक अपने मकसद में कामियाब
रहा। बता दें कि इमरान खान के दायें पैर में गोली लगी है। ये वीडियो उस कंटेनर के अंदर का है, जिसकी छत इमरान खान खड़े होकर रैली निकाल रहे थे।

वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से को देखे तो उसमे गोलियां चलते ही सुरक्षाकर्मी ने पूरे कंटेनर को घेर लिया और एक बुलेट प्रूफ गाड़ी लाई गई और इमरान खान को उसमें शिफ्ट करने की तैयारी की गई। इस बीच घायल इमरान अपने कंटेनर से बाहर झांकते, और हाथ हिलाते नज़र आए। जिसके बाद में उन्हें वहां पहले से मौजूद बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठे गया और फिर वहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इमरान खान के पैर में पट्टी बंधी है। हालांकि अस्पताल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इमरान खान की हालत खतरे से बाहर है। खुद इमरान खान ने भी ट्वीट करके कहा की अल्लाह ने उन्हें नई जिंदगी दी है।

आरोपी फैजल भट्ट का पूरा कबूलनामा क्या हैं?

उस आरोपी को जब भीड़ ने धरदबोचा तब पुलिस ने फ़ौरन गिरफ्तार किया और फिर हमलावर से पूछताछ की गई। आरोपी ने पूछताछ में कुछ ऐसी बातें कहीं, जो उसकी हरकत से इत्तेफाक नहीं रखती थी। जब इस हमलावर से इमरान पर गोली चलाने की वजह पूछी गई तो उसने कहा की वह सिर्फ इमरान की जान लेना चाहता था। बता दें कि आरोपी का नाम फैजल भट्ट है। आरोपी फैजल भट्ट ने ये भी बताया कि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहा था और मुझसे ये चीज़ देखी नहीं गई। और मैने इसको मारने की कोशिश की।

वही फैजल भट्ट का पूरा कबूलनामा इस तरह का है

“ये सर मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ये लोगों को गुमराह कर रहा था। इमरान खान…और मुझसे ये चीज़ देखी नहीं गई . और मैने इसको मार दिया, मारने की कोशिश की, पूरी मारने की कोशिश की कि मैं इसे मार डालूंगा.., सिर्फ और सिर्फ़ इमरान खान को…”

अब देखना होगा कि फैजल का ये बयान पाकिस्तान की कोर्ट में कहां तक टिक पाता है ये बताना अभी बहुत मुश्किल है।

लेकिन अगर इस आरोपी ने सिर्फ इस बात को लेकर इमरान खान को मारना चाहता था क्योंकि उसकी रैली के शोर से अज़ान में खलल हो रही थी तो इससे पता चलता है की पाकिस्तान में कट्टरपंथ किस लेवल तक पहुंच चुका है। और ये भी हो सकता है यह मामूली सा बयान देकर असली हमलावर को बचाने की कोशिश की जा रही हों।

इमरान पर हुए इस हमले के बाद पाकिस्तान की सियासत में उबाल आ गया है। लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी समेत कई जगहों पर इमरान खान के समर्थक सड़को पर उतर आए और जगह जगह प्रदर्शन शुरू हो गए है।PTI के नेताओं ने आरोप लगाया है, कि इमरान खान शहबाज़ सरकार और सेना पर सवाल उठा रहे हैं. इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया.

इमरान पर हमले के बाद प्रदर्शन

गौरतलब है कि इमरान खान और पीटीआई के अन्य नेताओं पर गुजरंवाला में पीटीआई के मार्च के दौरान फायरिंग के बाद देशभर के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए। हमले में इमरान खान समेत पार्टी के कई नेताओं को गोली लगी है। वहीं एक रिपोर्ट तके मुताबिक हमले के बाद, देशभर में कई शहरों में इमरान खान की हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए हैं।

Exit mobile version