पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। दरअसल आज कोर्ट ने उन्हें तोशाखाना मामले में दोषी करार दिया है। बता दें कि इमरान खान पर बतौर पीएम गिफ्ट बेचने का आरोप लगा था। इस मामले पर इस्लामाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई तो इमरान दोषी पाए गए। कल ही यानी मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में आज की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।
बता दें कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग के फैसले के बाद पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ तोशखाना केस दायर किया गया था। जिसमें कहा गया था कि उन्होंने विदेशी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिए गए गिफ्टों को बेचकर धन कमाया था और उसकी घोषणा नहीं की।
भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज यानी बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद की एक विशेष कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान,NAB ने इमरान खान को 14 दिन की रिमांड में भेजने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने 8 दिन के रिमांड की मंजूरी दी है।