पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ‘अलकादिर ट्रस्ट’ मामले में चलते इस्लामाबाद उच्च न्यायालय पहुंचे, जहां उनकी जमानत पर सुनवाई हुई. इस दौरान इमरान ने फिर से अपनी गिरफ्तारी को लेकर आशंका जाहिर की .वहीं उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की .
खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि 9 मई को हुए दंगे के मामले में पंजाब पुलिस आज उन्हें अरेस्ट कर सकती है. आपको बता दें, जिस कोर्टरूम में इमरान खान की सुनवाई हो रही है वो काफी छोटा है. इसके साथ ही वहां केवल चुनिंदा लोग ही जा सकते हैं. इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान ने कहा, मुझे डर है कि जैसे ही मैं हाई कोर्ट से बाहर निकलूंगा, मुझे अरेस्ट कर लिया जाएगा.
इमरान खान का राजनीतिक सफर?
पाकिस्तान को साल 1992 में इमरान खान ने वर्ल्ड कप जिताया था, जिसके बाद वो नेशनल हीरो बन गए थे। क्रिकेट के बाद उन्होंने अपना करियर राजनीति में बनाने का सोचा। साल 1997 में उन्होंने पाकिस्तान तारीक-ए-इन्फास पार्टी बनाई। आपको बता दें, 1996 के आम चुनावों में पाकिस्तान की दो-दो संसंदीय क्षेत्र मियांवली और लाहौर से इमरान खान ने चुनाव लड़ा। दोनों ही सीटों से उन्हें हार नसीब हुई।
इसके बाद 2018 में उनकी पार्टी पीटीआई को जनता का खूब समर्थन मिला और वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए। हालांकि उनके नेतृत्व में बनी पहली सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई और साल 2022 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।