खबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से है जहां बच्चा चोरी किए जाने का झूठा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। थाना सदर बाजार पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया है। जिससे वह झूठा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था।

पूरा मामला यह है कि सहारनपुर में थाना सदर बाजार से पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो बच्चा चोरी होने का झूठा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था। बकायदा पिछले 24 घंटे से यह वीडियो सोशल मीडिया के तमाम ग्रुप पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में बुर्का पहना एक व्यक्ति बच्चों को लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है। थाना सदर बाजार पुलिस ने तुरंत इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पहचान की है। जिसे अब गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया युवक थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रायपुर का रहने वाला अय्यूब है।

थाना सदर बाजार के एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से बच्चा चोरी जैसे भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया पर आ रहे थे। इस मामले में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी बीच एक वीडियो हमे मिला जिसमे एक युवक बुर्का पहने हुए बच्चा चोरी करता हुआ दिखाया जा रहा है, जिससे आम जनमानस में भय की स्थित व्यापत हो रही थी। सदर बाजार पुलिस ने आरोपी अय्यूब को गिरफ्तार कर लिया है।