देश में आजादी का अमृत महोत्सव जारी है। लोग देश प्रेम की भावना में डूबे है। तो वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर CRPF सहित राज्य पुलिस के 1,082 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। इस दौरान उन्हें वीरता समेत सेवा पदक की विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया है।
आपको बता दें इस बार सबसे ज्यादा 109 वीरता पदक CRPF को मिले। इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस को 108 पदक दिए गए है। तो वहीं BSF को 19 तथा ITBP तथा SSB को छह-छह पदक मिले। राज्य के पुलिस बलों में से 42 वीरता पदक महाराष्ट्र को दिए गए।

जानकारी के मुताबित 347 पुलिस पदक वीरता के लिए, विशिष्ट सेवा के लिए 87 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए और 648 पुलिस पदक प्रदान किए गए।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि वीरता के लिए 347 पदक में से 204 कर्मियों को जम्मू कश्मीर में वीरतापूर्ण कार्य करने के लिए, 80 पुलिसकर्मियों को वामपंथी चरमपंथ या नक्सल हिंसा प्रभावित स्थानों में वीरता का प्रदर्शन करने के लिए तथा 14 पुलिसकर्मियों को पूर्वोत्तर क्षेत्र में बहादुरी का परिचय देने के लिए सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़े- Har Ghar Tiranga: तिरंगे के अपमान करने पर होगी सख्त कार्रवाई, ADG ने किये ये निर्देश जारी