Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
रक्षा मंत्री आज भारत के उन हथियारों का करेंगे जिक्र, जिनका निर्माण आगे से स्वदेशी स्तर पर किया जाएगा

रक्षा मंत्री आज भारत के उन हथियारों का करेंगे जिक्र, जिनका निर्माण आगे से स्वदेशी स्तर पर किया जाएगा

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार यानी आज उन रक्षा उत्पादों की लिस्ट जारी करेंगे, जिन्हें भारत में ही बनाया जाएगा। यह ऐसी तीसरी लिस्ट होगी, जिसमें भारत उन हथियारों का जिक्र करेगा, जिनका निर्माण आगे से स्वदेशी स्तर पर किया जाएगा। 

राजनाथ की लिस्ट में इस बार 100 से ज्यादा सैन्य सिस्टम और हथियार होंगे, जिन्हें देश में बनाया जाएगा। विदेश में बनने वाले इन तकनीक के हथियारों की आवक को रोकने के लिए आयात प्रतिबंधों का भी एलान किया जाएगा, जो कि साढ़े तीन साल के समयकाल में लागू होंगे। 

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि तीसरी लिस्ट में जो उत्पाद शामिल होंगे, उनके उत्पादन के लिए अगले पांच साल में देश के रक्षा उद्योगों को दो लाख 10 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए जाएंगे। कहा गया है कि लिस्ट में ऐसे कई अहम उपकरण और प्लेटफॉर्म्स शामिल होंगे, जिनका 2025 तक पूर्ण स्वदेशीकरण हो जाएगा। यानी इन्हें पूरी तरह से ही भारत में बनाया जाने लगेगा। 

गौरतलब है कि इससे पहले भारत सरकार ने सकारात्मक स्वदेशीकरण से जुड़ी दो लिस्ट निकाली थीं। इनमें पहली लिस्ट में 101 रक्षा उत्पाद शामिल किए गए थे। इसमें आर्टिलरी गन्स से लेकर शॉर्ट रेंज की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें शामिल हैं। पहली लिस्ट अगस्त 2020 में जारी की गई थी। 

वहीं, पिछले साल मई में सरकार ने 108 ऐसे उत्पादों की लिस्ट जारी की थी, जिन्हें अगले साढ़े चार वर्षों में देश में ही बनाया जाना था। इनमें भी हथियारों के सिस्टम से लेकर अगली पीढ़ी के जंगी जहाज, अर्ली वॉर्निंग सिस्टम, टैंक इंजन और रडार शामिल थे। 

तीसरी लिस्ट के सामने आने के बाद कुल 300 ऐसे उत्पाद होंगे, जिन्हें एक तय अवधि के बाद आयात नहीं किया जा सकेगा। इनमें हथियारबंद गाड़ियों से लेकर कॉम्बैट एयरक्राफ्ट और सबमरीन शामिल होंगी। 

Exit mobile version