अब रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। आपने रेलवे स्टेशन पर हमेशा लिखा देखा होगा कि रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है, कृपया रेल परिसर में गंदगी ना फैलाएं। रेलवे स्टेशन का वातावरण स्वच्छ, सुंदर रखने में रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहभागी बनें। रेलवे स्टेशन पर गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्टेशन पर जगह-जगह ऐसे बोर्ड देखने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने सख्त रूख अपना रहा है।
6973 लोगों से वसूला इतना जुर्माना
दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, भोपाल और कोटा तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को स्टेशन परिसर और स्वच्छ गाड़ियों के साथ-साथ सुखद व पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के लेकर मुहिम चलाई है। जिसमें अप्रैल से नवंबर तक गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। इस अभियान के दौरान कुल 6973 व्यक्तियों को स्टेशन पर गंदगी फैलाते पकड़ा गया। इन लोगों पर 9 लाख 57 हजार 460 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गया है।
गंदगी फैलाने वालों को दिलाई ये शपथ
वहीं अकेले नवंबर महीने में पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों में कुल 1471 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उनसे 2 लाख 18 हजार 600 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं। वहीं ऐसे लोगों को जुर्माने के साथ-साथ ऐसे लोगों को ये शपथ भी दिलाई जाती है कि वो अगली बार से स्टेशन को गंदा ना करेंगे। इसके अलावा लोगों को गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जाती है और स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने का अनुरोध किया जाता है।
रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई
वहीं रेलवे स्टेशन पर समय-समय जागरूकता अभियान के बारे में उद्घोषणा करता रहता है। इस अभियान के अनुसार यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ रखने, धूम्रपान न करने और यहां वहां गंदगी नहीं करने का भी अनुरोध किया जाता है। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन द्वारा रेलवे अधिनियम के अनुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाती है।