Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Indian Railways: ऑनलाइन टिकट खरीदना होगा आसान, IRCTC की

Indian Railways: ऑनलाइन टिकट खरीदना होगा आसान, IRCTC की Online Ticket Booking नियमों में होगा बदलाव!

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने हाल ही में कई बड़े बदलाव किए है। रेलवे पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए सुविधाएं पेश करता रहता है। इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग प्रणाली को अपडेट करने जा रहा है। भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए IRCTC की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए काम कर रहा है। ताकि यात्रियों को टिकट कटवाने के साथ ही यात्रा में भी सुविधा मिल सके और यात्रियों की मांग भी पूरी की जा सके।

ऑनलाइन टिकट प्रोसेस होगा सुविधा जनक

दरअसल रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्री आरक्षण प्रणाली पर रेलवे की स्थायी समिति की आठवीं रिपोर्ट में निहित टिप्पणियों या सिफारिशों सरकार द्वारा की गई कार्रवाई में साझा की गई थी। वहीं रेल मंत्रालय ने कहा कि टिकट प्रक्रिया को आधुनिक बनाने के लिए उसने समय-समय पर कई कदम उठाए गए हैं।

आपको बता दें कि यात्रियों को ऑनलाइन टिकट कटवाने में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ऑनलाइन टिकट के प्रोसेस को और भी आसान और सुविधा जनक का प्रयास किया जा रहा है।

एक मिनट में रिकॉर्ड 26,458 टिकट बुक

वहीं रेलवे ने बतया कि ‘नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम को भी लगातार अपग्रेड किया गया है। इस बात का अंदाजा आप इन आंकड़ों से लगा सकते हैं कि 2016-17 में प्रति मिनट में 15,000 टिकट कटता था। साल 2017-18 में 18,000 टिकट प्रति मिनट जबकि 2018-19 में प्रति मिनट 20,000 कट रहे हैं। रेलवे ने बताया कि IRCTC की वेबसाइट में प्रति मिनट 25,000 से अधिक टिकट बुक करने की क्षमता है। वहीं अगर अब तक के रिकॉर्ड देखें तो 5 मार्च 2020 को एक मिनट में रिकॉर्ड 26,458 टिकट बुक किए गए थे।’

दरअसल 5 मार्च 2020 को होली से पहले आखिरी मिनट की बेहिसाब बुकिंग के कारण ये रिकॉर्ड बना था। इसलिए टिकट बुकिंग में उछाल देखा गया।

ये भी पढ़े-Barabanki: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, NIA और यूपी ATS की टीम ने पकड़ा PFI का कोषाध्यक्ष, सैकड़ों लोग गिरफ्तार

Exit mobile version