WAR : जब पूरी दुनिया का ध्यान Israel और लेबनान के बीच चल रही जंग पर था, तभी यूक्रेन ने रूस पर बड़ा हमला कर दिया। यूक्रेन ने रूस के पश्चिमी क्षेत्र Tver में ड्रोन से रातभर हमला कर वहां के कई महत्वपूर्ण ठिकानों को तबाह कर दिया। यूक्रेनियन ड्रोन ने Toropets शहर में स्थित रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक बड़े डिपो को निशाना बनाया, जहां भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और बम रखे हुए थे।
रूसी डिपो में भीषण आग और तबाही
रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रोन हमले के बाद डिपो में भयंकर आग लग गई। इस डिपो में Iskander Missile System, Tochka-U Missile System, Guided Aerial Bombs, तोपखाने, और अन्य गोला-बारूद का बड़ा स्टॉक मौजूद था। Russian State News Agency TASS ने पुष्टि की कि Toropets शहर पर रातभर ड्रोन हमले किए गए, जिसके कारण मलबा गिरने से डिपो में भीषण आग लग गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए धमाकों के वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में डिपो के परिसर में भीषण विस्फोट और कई इमारतों में लगी आग साफ दिखाई दे रही है। इन हमलों के बाद, आस-पास की इमारतों को तुरंत खाली करा लिया गया। हालांकि, इस ड्रोन हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया।
इमरजेंसी सेवाओं की तत्परता
ड्रोन हमले के तुरंत बाद, रूस की इमरजेंसी सेवाएं सक्रिय हो गईं और हालात को नियंत्रित करने में जुट गईं। बता दें कि Toropets शहर यूक्रेनी सीमा से लगभग 300 मील और Moscow से लगभग 250 मील पश्चिम में स्थित है।
2.5 साल से लगातार जारी है रूस-यूक्रेन का युद्ध
रूस और यूक्रेन के बीच यह जंग लगभग ढाई साल से चल रही है। इस युद्ध में न तो Putin की पूरी तरह जीत हुई है और न ही Zelensky की हार मानी गई है। 24 फरवरी 2022 से शुरू हुआ यह युद्ध कब खत्म होगा, इसका अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं है। इस लंबी लड़ाई में दोनों देशों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। लाखों सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है, और करोड़ों लोग अपने घरों से बेघर हो चुके हैं।