उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां सांडी कस्बे की एक मस्जिद के गेट पर अराजक तत्वों ने धार्मिक नारे लिखकर माहौल खराब करने का प्रयास किया है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट पर पेण्ट करवाकर माहौल शांत कराया। वहीं, एसएचओ नित्यानंद सिंह ने बताया कि अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य स्रोतों से उनकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, पूरा मामला ये है कि गुरुवार सुबह बिलग्राम चुंगी स्थित मस्जिद पर नबावगंज निवासी मोहजिजन, अल्लारक्खू पहुंचे। उन्होंने वहां मस्जिद के गेट पर पीले रंग से पुताई और जय श्रीराम लिखा देखा।

उन्होंने इसकी जानकारी मुंशीगंज निवासी हाफिज मसीउल्ला को दी। जिसको देखते हुए वहां थोड़ी ही देर में मजमा लगने लगा और खाफी भीड़ इकट्ठी हो गई। इसी दौरान सूचना पर इंतजामिया कमेटी के लोग भी मस्जिद पहुंच गए और दूसरे समुदाय के लोग भी आ गए।

इंतजामिया कमेटी के सदर नबावगंज निवासी मेहराज ने इस पूरी घटना कि सूचना एसपी राजेश द्विवेदी को दी। एसपी ने माहौल शांत रखने और अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और आनन फानन में एसएचओ के साथ भारी पुलिस बल पहुंच गया। गेट की पेंट से पुताई कर पुराने स्वरूप को बहाल कर दिया गया और इंतजामिया कमेटी ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दे दी है।

पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच और अराजकतत्वों की तलाश में जुटी है।