राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास ने बढ़ती महंगाई, और घरेलू सामानों पर GST बढ़ाए जाने को लेकर बीजेपी पर तीखे तंज कसा..
उन्होंने आजादी से अब तक के समय को याद करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि जब आटा, दाल, मैदा और अन्य सामग्री जो एक आम आदमी इस्तेमाल करता है…उस पर भी टैक्स लगा दिया..ये चिंता का विषय है..आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब आटे पर टैक्स लगाया गया है..
उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या सरकार अब आप आटा भी महंगा कर देंगे ?
फिर उन्होंने कहा कि आपने पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर में तो आग लगा ही दी है..जिस वजह से लोग पहले ही मर रहे हैं..
ये मुद्दा कांग्रेस और बीजेपी में नहीं बाटां जा सकता है.. आप भूख और रोटी को बाटोगे क्या कांग्रेस और BJP में ?
आप जनता की रोटी छीनने की कोशिश कर रही है..
भाजपा और जो ऐसा करेगा उससे हम लडेंगे..मोदी जी अकेले प्रधानमंत्री हैं क्या?
अटल बिहारी वाजपेयी जी, मोरारजी देसाई भी भाजपा के ही प्रधानमंत्री थे,
उन्होंने आटे पर टैक्स क्यों नहीं लगाया?
मोदी जी स्पेशल आए हैं क्या?