यूपी के बरेली बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल थाना किला क्षेत्र की जामा मस्जिद के इमाम को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी किसी फोन कॉल या मेसेज पर नहीं बल्कि एक पत्र द्वारा दी गई है। जिसको आरोपियों ने मस्जिद में लगाया है। जिसके बाद इमाम में दहशत है। हालांकि इस पत्र को लेकर स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत की गई है। वहीं पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इमाम को दी गई धमकी भरे पत्र में जिक्र किया गया है कि मस्जिद परिसर में ही अंदर शुक्रवार यानी कि जुम्मे के दिन बम रखा जाएगा और अगर इमाम को नहीं हटाया गया। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टि से यह किसी शरारती तत्व की हरकत मान रही है।
वहीं शाही जामा मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम को जब यह बात पता चली तो उन्होंने मामले की शिकायत शाही जामा मस्जिद कमेटी से की है। इस मामले में उन लोगों ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की है। उन्होंने पुलिस के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। वहीं मस्जिद परिसर के अंदर लगाए गए पत्र से इमाम और नमाजियों में दहशत का माहौल है।
आपको बता दें कि किला थाना क्षेत्र की जामा मस्जिद के बाहर पत्र को लगाया गया। पुलिस कहीं पहलुओं पर मामले की पड़ताल कर रही है कि आखिरकार यह किसने पत्र चस्पा किया। साथ ही इसके पीछे किसकी साजिश है उस साजिश को बेनकाब करने के लिए पुलिस काफी गहनता से इन्वेस्टिगेशन कर रही है