देश में न जाने कितने युवा सरकारी नौकरी की तलाश में रहते है। ऐसे में नौकरी की जानकारी न होने के कारण वह सुनहरे अवसर को खो देते है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ जॉब अपडेट्स लेकर आएं है। ये भर्तियां संविदा के आधार पर की जाएगी।
बता दें कि 10वीं कर चुके युवाओं के लिए RBI ने कुल 25 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें यदि आपका चयन हुआ तो प्रतिदिन के हिसाब से 240 दिन तक 2000 रूपये मिलेगा। वहीं सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1348 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए मैट्रिक पास पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। इसके लिए 27 मार्च से आवेदन कर सकते है।
ग्रेजुएट कर चुके कैंडिडेट्स के लिए भी जॉब अपडेट्स
कृषि कल्याण मंत्रालय में एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट के पदों पर भी 195 वैकेंसी निकाली है। सिलेक्शन होने पर 56 हजार से 1.7 लाख रुपए तक सैलरी मिलेगी। वहीं BSNL ने अप्रेंटिस पदों के लिए 40 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। सिलेक्शन डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और मेरिट के आधार पर होगा।
इसके अलावा UPPSC ने सब रजिस्ट्रार सहित 173 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसमें 21 से 40 की उम्र वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। जिसकी आवेदन करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल है।