कानपुर में दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार कई परिवार फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर के दर्शन कर खुशी-खुशी घर लौट रह थे लेकिन वो क्या जानते थे गांव से कुछ ही दूरी पर मौत उनका इंतजार कर रही है। खुशियां मातम में बदल गई और वो मौत के मुंह में समा गए। दरअसल ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने भयानक हादस हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 26 लोगों की जान चली गई। जबकि कई लोग अब भी गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें 14 महिलाएं और 12 बच्चें शामिल है।
कानपुर में इस हृदयविदारक घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी दुख जताया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा कि ‘कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। हालांकि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।
वहीं सीएम ने हर मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ फंड से 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। जबकि हादसे में घायलों को 50 हजार मदद के तौर पर दिए जाएंगे
कानपुर हादसे में मृतकों की सूची
1 मिथलेश 50 वर्ष पति रामसजीवन
2 -केशकली पति देशराज ।
3- किरन &/.पिता शिवनारायण। 4 – पारुल पिता रामाधर ।।
5 – अंजली W/O रामसजीवन
6 – रामजानकी &/.छिद्दू
7 – लीलावती पति रामदुलारे
8 – गुड़िया पति संजय
9 – तारा देवी पति टिल्लू
10 – अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह 11 – सान्वी पिता कल्लू
12- शिवम पिता कल्लू
13 – नेहा पिता सुंदरलाल
14 – मनिसा पिता रामदुलारे
15- ऊसा पति ब्रजलाल
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 – रोहित पिता रालदुलारे
18- रवी पिता शिवराम
19 – जयदेवी पति शिवराम
20 – मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद
23 – सिवानी पिता स्वर्गीय रामखिलावन
24 – फूलमती पति स्व सियाराम
25 – रानी पति रामशंकर
इस हादसे के बाद राष्ट्रपति ने भी दुख प्रकट किया है। उन्हेंने ट्वीट करते हुए लिख कि इस हादसें में जान गवाने वाले के परिजनों से मेरी गहन संवेदनाएं है।