उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा..परिवार की आर्थिक स्थिति भी इतनी मजबूत नहीं है..ऐसे में हर कोई परिजनों से सांत्वना व्यक्त कर रहा है..
बीजेपी के तमाम दिगग्ज नेताओं ने भी कन्हैया लाल के परिवार से मुलाकात की..हाल ही में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और चित्तौड़गढ़ के सांसद सी.पी. जोशी ने उदयपुर घटना में पीड़ित कन्हैया लाल के परिवार से मुलाकात की..
उदयपुर: भाजपा नेता कपिल मिश्रा और चित्तौड़गढ़ के सांसद सी.पी. जोशी ने उदयपुर घटना में पीड़ित कन्हैया लाल के परिवार से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2022
कपिल मिश्रा ने कहा, "कन्हैया लाल के परिवार की मदद के लिए हमने 1 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा, अभी तक 1 करोड़ 70 लाख रुपये इकट्ठा हो गए हैं।" pic.twitter.com/jlh7NnkKU7
उन्होंने “कन्हैयालाल के परिवार की मदद के लिए हमने 1 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा..लेकिन देखते ही देखते 1 करोड़ 70 लाख रुपये इकट्ठा हो गए हैं” ये पैसे क्राउड फंडिंग के जरिए समाज के लोगों से इकट्ठा किए गए हैं..
वहीं कन्हैयालाल को बचाने की कोशिश में इस घटना में घायल हुए ईश्वर सिंह के परिवार को भी 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी..कपिल मिश्रा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उदयपुर जाएंगे और खुद ये पैसा कन्हैया लाल के परिवार को सौपेंगे..
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि यह देखकर उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है कि आज पूरा हिन्दू समाज कन्हैया लाल के परिवार के साथ खड़ा है..वे जल्द ही परिवार के लोगों से मिलकर यह धनराशि उभें सौपेंगे..उन्होंने आज मृत कन्हैयालाल के बेटे से बात कर सांत्वना दी और हर सम्भव मदद के लिए परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही..