UP News: नवम्बर से गायब चल रही एक नाबालिग लड़की को कैंपटी थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बता दें कि कैंपटी थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत होने के महज 4 घंटे के भीतर एक युवको के साथ लड़की को बरामद किया है। वहीं पुलिस ने लड़की को परिजनों को सौंप दिया है। कैंपटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो, अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
वहीं SSP नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कैंपटी थाना क्षेत्र मंंस की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की 2 नवम्बर को घर से बगैर बाताए गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। जिसके बाद लड़की के पिता ने 3 नवम्बर की सायं को थाना कैंपटी में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई गई। SSP ने बताया की इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ टिहरी और कैंपटी थानाध्यक्ष के नेत-त्व मेंटीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि एक्टिव सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लडकी को महज 4 घंटे के भीतर अगलाड़ पुल के पास अभियुक्त सुमित (21) पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम मुन्दणी तहसील धनोल्टी के साथ सकुशल बरामद किया। अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में नैनबाग चौकी प्रभारी बलवीर सिंह रावत, कांस्टेबल अकबर अली और महिला कांस्टेबल मीना तोमर शामिल रहे।